दो चोर ढीमरखेड़ा पुलिस के चढ़े हत्थे, एक ने सुने मकान में की चोरी दूसरा रास्ते से बाइक चुराकर भगा, आरोपियों से चोरी का माल बरामद

Oplus_16908288

दो चोर ढीमरखेड़ा पुलिस के चढ़े हत्थे, एक ने सुने मकान में की चोरी दूसरा रास्ते से बाइक चुराकर भगा, आरोपियों से चोरी का माल बरामद

Oplus_131072

कटनी। क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा निर्देश प्रदान किए गए थे। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया व एसडीओपी श्रीमति आंकाक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी ढीमरखेडा के नेतृत्व में ढीमरखेड़ा पुलिस ने 26 जून 25 को दो अलग अलग चोरी के प्रकरण में चोरी का मशरूका सोने चांदी के जेवरात एवं मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने बताया कि 26 जून 25 को मुकेश यादव पिता दुलारे प्रसाद यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम उमरपानी थाना ढीमरखेडा जिला कटनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की 20 जून 25 को वह अपने परिवार के साथ बाहर गया था, घर पर कोई नही था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर का ताला तोडकर सोने चांदी के जेवर व नगदी पैसा चोरी कर लिया है। उक्त मामले को लेकर संदेही मोहन पिता दुलारे यादव उम्र 29 साल निवासी ग्राम उमरपानी से कडाई से पूछताछ की गई। जिसके द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया एंव चोरी का मशरूका सोने चांदी के जेवर किमती 45000 रूपये आरोपी के कब्जे से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
एक अन्य प्रकरण में विष्णु सेन पिता रामदास सेन द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई की 26 जून 25 को खंदवारा मोड रोड के किनारे खड़ी उसकी मोटरसाइकिल प्लैटिना गाड़ी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है। शिकायत की विवेचना के दौरान संदेही राहुल वंशकार पिता परसादी वंशकार उम्र 29वर्ष नि. ग्राम जख्तर थाना बंडा जिला सागर से पूछताछ की गई। जिसके द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी गई मोटरसाइकिल प्लैटिना कीमती ₹60000 की जप्त की गई। दोनो प्रकरण के आरोपियों को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
पुलिस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. मोहम्मद शाहिद, उनि सुरेश चौधरी, स.उनि जयचंद उईके, आर. पंकज सिंह, आर. अजय धुर्वे, आर. जागेश्वर कुंजाम का विशेष योगदान रहा।

Recent Post