गांजा तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार, ढीमरखेडा पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों पर दबोचा

गांजा तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार, ढीमरखेडा पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों पर दबोचा

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिले में जुआ, सटटा, शराब तथा मादक पदार्थ की तस्करी में प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश जारी किये गये है। निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेडरिया एव एसडीओपी आंकाक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में मादक पदार्थ के विक्रय एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी ढीमरखेडा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में ढीमरखेडा पुलिस टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी देते हुए ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि एक कार्रवाई में ग्राम झिन्नापिपरिया चंढी माता मंदिर के पास एक व्यक्ति को मोटर सायकिल की पेट्रोल टंकी पर सफेद प्लास्टिक की बोरी रखे हुये था झिन्नापिपरिया तरफ से आते हुए पकड़ा गया। वह पुलिस को देखरकर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। स्टाफ ने घेराबंदी कर बृजभान पिता अमर सिंह परस्ते उम्र 25 साल निवासी मखडार थाना कुंडम जिला जबलपुर को पकड़ा। बोरी में कुल 2 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं एक मोटर सायकिल जप्त कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
इसी तरह दूसरे प्रकरण में ढीमरखेडा पुलिस टीम ने मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुयें ग्राम खमतरा बिचुआ मोड मेनरोड पर एक व्यक्ति को एक काले रंग का बैग हाथ में लिये हुए पकड़ा गया। वह पुलिस को देख घबराकर भागने की कोशिश करने लगा था जिसे स्टाफनमे घेराबंदी कर पकडा। पकड़े गए पंचम पिता अमर सिंह उम्र 46 साल निवासी ग्राम जामूनचुआ थाना ढीमरखेडा के बैग में कुल 3 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। तथा आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे, उनि सुरेश, सउनि जयपाल सिंह, आर. पंकज सिंह, आर. डुमनदास, आर. जागेश्वर, आर. कमोद कोल, आर. देवेन्द्र अहिरवार, आर गंधर्व की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post