अवैध शराब के दो ठिकानों पर स्लीमनाबाद पुलिस की रेड, चोरी छिपे शराब का व्यापार करने वाले दो आरोपियों को शराब सहित दबोचा

कटनी। क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए स्लिमनाबाद पुलिस लगातार कार्यवाहियों को अंजाम दे रही है। इसी क्रम में गत दिवस अवैध शराब के व्यापार में लिप्त दो आरोपियों के ठिकानों पर स्लिमनाबाद पुलिस ने रेड कार्यवाही को अंजाम देते हुए आरोपियों को रंगे हाथों शराब सहित दबोच लिया।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया कि नवागत पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा के द्वारा अवैध व्यापार एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, स्लीमनाबाद सीडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में स्लिमनाबाद पुलिस ने गत दिवस दो ठिकानों पर रेड कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस के द्वारा ग्राम पड़वार से आरोपी राजकुमार पिता महेश प्रसाद जायसवाल निवासी पड़वार के कब्जे से 80 पाव लाल देशी मदिरा कीमती 8000 रूपये एवं ग्राम जुजाबल से बबलू पिता जगदीश सिंह ठाकुर निवासी जुजाबल के कब्जे 55 पाव देशी प्लेन शराब कीमती 5500 रुपए की अवैध शराब रखे हुए पकड़ी गयी। जिनके विरूद्ध धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
अवैध शराब पकड़ने मे स्लिमनाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया, उनि काशिराम झारिया, सउनि सतीश जाटव, आर. विशाल शिवहरे, सोने सिंह की अहम भूमिका रही।