धान का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया ट्रक, वसूला गया 42 हजार 514 रूपये का दांडिक मंडी शुल्क, कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्यवाही
कटनी। जिले में धान उपार्जन में दलालों, बिचौलियों और व्यापारियों के कुत्सित मंसूबों पर लगाम लगाने हेतु कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देश पर गठित उड़नदस्ता दल ने धान के अवैध परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए व्यापारी से 42 हजार 514 रूपये के दांडिक शुल्क को कार्यालय मे जमा कराया है।
संयुक्त संचालक शाहिद खान, भारसाधक एवं एसडीएम कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी एवं सचिव कृषि उपज मंडी कटनी किशोर कुमार नरगांवे के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल द्वारा सघन निरीक्षण के दौरान ट्रक क्रमांक यूपी 95 टी 5126 के द्वारा 308.75 क्विंटल धान का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर मंडी की धारा 19(4) के तहत व्यापारी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये दांडिक मंडी शुल्क राशि 31 हजार 261 रूपये, निराश्रित शुल्क राशि 6 हजार 253 रूपये एवं समझौता शुल्क 5 हजार रूपये सहित कुल 42 हजार 514 रूपये मंडी कार्यालय में जमा कराया गया। इस कार्यवाही में दल प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक सुधीर त्रिपाठी, प्रशांत मौर्य, विकास नारायण मिश्रा शामिल रहे।








