कटनी–मैहर मार्ग पर परिवहन विभाग ने की कार्रवाई, सात बसों पर लगाया जुर्माना, 13 हजार का समन शुल्क वसूला

कटनी–मैहर मार्ग पर परिवहन विभाग ने की कार्रवाई, सात बसों पर लगाया जुर्माना, 13 हजार का समन शुल्क वसूला

कटनी।।परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर के मार्गदर्शन में आज 28 अक्टूबर 2025 को कटनी–मैहर मार्ग पर यात्री वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करना, परिवहन नियमों का पालन सुनिश्चित करना तथा यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ी अनिवार्य व्यवस्थाओं की जांच करना था। अभियान के दौरान परिवहन विभाग की टीम ने मार्ग पर संचालित विभिन्न यात्री बसों की बारीकी से जांच की। जांच के दौरान कुल 7 बसों में नियम विरुद्ध गतिविधियाँ एवं सुरक्षा उपकरणों की कमी पाई गई। विभागीय अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से सभी वाहनों पर चालानी कार्यवाही की। जिन बसों पर कार्यवाही की गई, उनमें MP21P0944, MP21P0168, MP21P0205, MP17P0874 और MP21ZB9944 शामिल हैं। इन बसों में अग्निशमन यंत्र उपलब्ध नहीं पाए गए, जो कि परिवहन सुरक्षा मानकों के अनुसार अनिवार्य है। यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह गंभीर लापरवाही मानी गई, जिसके चलते इन सभी वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए समन शुल्क वसूला गया।
इसके अतिरिक्त MP17P0811 बस, जो कि रीवा से कटनी की ओर बारात परमिट पर संचालित हो रही थी, उसमें सामान्य सवारियों को बैठाकर परिवहन करते हुए पाया गया। उक्त बस पर भी नियमानुसार चालानी कार्यवाही की गई। अभियान के अंतर्गत कुल सात वाहनों से तेरह हजार रुपये का समन शुल्क वसूला गया। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाईयां भविष्य में भी निरंतर रूप से जारी रहेंगी, ताकि सभी वाहन संचालक नियमों का पालन करें और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

परिवहन विभाग ने बस मालिकों एवं संचालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में सभी अनिवार्य सुरक्षा उपकरण जैसे अग्निशमन यंत्र, प्राथमिक उपचार पेटी, आपातकालीन निकास व्यवस्था आदि अनिवार्य रूप से रखें। साथ ही, परमिट की शर्तों का पालन करें तथा यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟वर्दी वाले की दबंगई🌟 वरिष्ठ अधिकारियों को पुलिसकर्मियों की करतूत बताना पड़ा युवक को भारी, झूठे मामले में फंसा देने की पुलिस कर्मी ने दी धमकी, पीड़ित युवक ने की लिखित शिकायत, पढ़े क्या है पूरा मामला