एसआईआर को लेकर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हुआ प्रशिक्षण शिविर, कार्यकर्ताओं को फॉर्म से संबंधित दी गई जानकारी

एसआईआर को लेकर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हुआ प्रशिक्षण शिविर, कार्यकर्ताओं को फॉर्म से संबंधित दी गई जानकारी

कटनी। आज जिला कांग्रेस कार्यालय, कटनी में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में नियुक्त प्रशिक्षण अधिकारी राशुल खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों को विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया।
प्रशिक्षण अधिकारी ने उपस्थित सभी साथियों को SIR क्या है, इसकी प्रक्रिया तथा अंतिम तिथि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया कि दावा–आपत्ति कब और कैसे लगानी है। BLO द्वारा दिए जाने वाले फ़ॉर्म को सही तरीके से भरने की संपूर्ण विधि समझाई गई। शिविर में कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता रही और सभी ने अपने प्रश्न पूछकर आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रशिक्षण अधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता समय सीमा का ध्यान रखते हुए दस्तावेज़ों की जांच पूरी करे, ताकि कोई भी पात्र मतदाता प्रक्रिया से वंचित न रहे। जिला कांग्रेस कमेटी ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर आगे भी लगातार आयोजित किए जाएंगे, जिससे संगठनात्मक कार्यों में और अधिक पारदर्शिता तथा दक्षता सुनिश्चित की जा सके। प्रशिक्षण में प्रभारी व प्रदेश सचिव राजेश कुमार चौबे, प्रेम बत्रा, कमल पांडे, प्रशांत जायसवाल, आफताब अहमद, संजय गुप्ता, अभय खरे, दिग्विजय सिंह, अजय कोल, राजेश कुमार गुप्ता, उर्मिला ओमप्रकाश कुशवाहा, श्याम पाहुजा, रमेश मिश्रा, पुरुषोत्तम गौतम, मनीराम पांडे, विजय चंदवानी, देवीदास तुलस्तानी, सुरेंद्र कुमार राणा, कैलाश कनौजिया, सलाउद्दीन खान, अशोक बहरानी, प्रियंक बिचपुरिया, राजमणि तिवारी, शशिकांत शेखर भारद्वाज, मंजू निषाद, रमेश अहिरवार, विनोद अहिरवार, हरि बर्मन, मुकेश बहरानी, रामकृपाल सूर्यवंशी, राजकुमार विश्वकर्मा, श्याम सुंदर कुशवाहा, हर्षित मिश्रा आदि कांग्रेसियों की उपस्थिति रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟ये तो हद है🌟 माननीय हाईकोर्ट के आदेश को भी नहीं मानता कटनी का राजस्व अमला, 60 दिन की मियाद साढ़े 10 महीने पहले हो गई खत्म पर आज तक नहीं हुआ निपटारा, हाई कोर्ट ने कटनी एसडीएम के आदेश पर की थी तल्ख टिप्पणी, एसडीएम के चार पंक्ति वाले आदेश पर हाई कोर्ट भी हैरान

🌟बड़ी खबर🌟 कटनी के डॉक्टर वीडियो कॉल के जरिए हुए सायबर अरेस्ट, दिल्ली बम विस्फोट में उनके नाम की सिम के उपयोग की जानकारी देकर डराया, दहशत में डेढ़ घंटे गुजारे, लाखों की रकम से लुटते बचे, सायबर सेल में हुई शिकायत