बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर यातायात पुलिस हुई सख्त, 50 वाहनों पर की गई कार्रवाई, वसूल किया 25 हजार समन शुल्क

बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर यातायात पुलिस हुई सख्त, 50 वाहनों पर की गई कार्रवाई, वसूल किया 25 हजार समन शुल्क

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा शहर में बिना नंबर प्लेट, धुंधली प्लेट एवं अवैध नंबर प्लेट लगाकर चलने वाले वाहनों पर विशेष अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान कुल 50 वाहनों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध समन शुल्क 25 हजार वसूल किया गया। पुलिस द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि सभी वाहन चालक अपने वाहनों पर स्पष्ट एवं विधि सम्मत नंबर प्लेट लगाना सुनिश्चित करें। यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे नियमों का पालन करें, नंबर प्लेट लगाएँ और सुरक्षित यातायात में सहयोग करें।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟गगन हत्याकांड🌟 गगन की हत्या कराने और आरोपियों को भगाने में नीरज उर्फ नीरू (मैडम) ने रची थी साजिश, हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी को माधव नगर पुलिस ने दबोचा, बीते दिनों हत्याकांड से मची थी खलबली