रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त,।ढीमरखेड़ा की सिलौड़ी चौकी की प्रभावी कार्रवाई

रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त,।ढीमरखेड़ा की सिलौड़ी चौकी की प्रभावी कार्रवाई

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी स्लीमानाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में आज 16 जनवरी को चौकी प्रभारी सिलौड़ी उप निरीक्षक अनिल पांडे के नेतृत्व में सिलौड़ी चौकी पुलिस ने बाजार भ्रमण के दौरान एक न्यू महिंद्रा ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा। वाहन चालक नरेंद्र चौधरी निवासी पाली द्वारा रेत परिवहन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। पुलिस द्वारा मौके पर ही अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर चौकी परिसर में सुरक्षित खड़ा कराया गया। प्रकरण में खनिज अधिनियम एवं संबंधित धाराओं के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है तथा वाहन चालक के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी ए.के. पांडे, प्रधान आरक्षक अतुल शर्मा, आरक्षक रामसेवक विश्वकर्मा एवं आरक्षक धर्मवीर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟जिस्म शांति केंद्र🌟 पुलिस से क्लीन चिट मिलते ही स्पा रूपी जिस्म शांति केंद्रों में बढ़ी लुट खसोट, अब काहे का डर जब सैयां भए कोतवाल, बेकौफ संचालित होने लगे ऑल इस वेल केंद्र, जिम्मेदारों की चुप्पी बयां कर रही दास्तां…