स्कार्पियो सवार तीन युवकों ने किया था हत्या का प्रयास, हत्या का प्रयास करने बाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Oplus_16908288

स्कार्पियो सवार तीन युवकों ने किया था हत्या का प्रयास, हत्या का प्रयास करने बाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाँ0 संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी झिंझरी ने हत्या का प्रयास करने बाले आरोपी एजाद कुरैसी को आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।
पुलिस के मुताबिक विगत 14 दिसंबर 2025 को स्कारपियो कार क्रमाँक MP 51 D 0187 मे बैठे तीन अज्ञात व्यक्तियों ने ग्राम पिपरौंध मे रात्रि करीबन डेढ़ बजे पिपरौंध निवासी शुभम जायसवाल व दीपक जायसवाल पर हत्या के इरादे से चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। शुभम जायसवाल की रिपोर्ट पर तीन अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 109 (1), 3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध किया था। विवेचना के दौरान झिंझरी पुलिस ने आरोपियों की तलाश करते हुए आज एजाद उर्फ भूरा कुरैसी पिता सरफराज कुरैसी उम्र 22 साल निवासी असफाक उल्लाह वार्ड मण्डी मदार टेकरी थाना हनुमानताल जिला जबलपुर को जबलपुर से गिरफ्तार किया। अतिरिक्त कार्यवाही के लिए माननीय न्यायालय से पुलिस ने आरोपी का पुलिस रिमाँड लिया है। कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि राजेश कुमार दुबे के नेतृत्व में सउनि शशिभूषण सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश चौधरी, आरक्षक सुरेश कोरी, सैनिक अक्षय पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post