कांबिंग गस्त के दौरान एनकेजे पुलिस के हत्थे चढ़े तीन गांजा तस्कर, मोटरसाइकिल से लेकर जा रहे थे गांजे की खेप, पहलवान ढाबे के पास पकड़े गए बदमाश

Oplus_16777216

कांबिंग गस्त के दौरान एनकेजे पुलिस के हत्थे चढ़े तीन गांजा तस्कर, मोटरसाइकिल से लेकर जा रहे थे गांजे की खेप, पहलवान ढाबे के पास पकड़े गए बदमाश

कटनी। गांजा तस्करी एवं विक्रय के खिलाफ कटनी पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। विगत रात्रि पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा चलाए गए कांबिंग गस्त के दौरान एनकेजे पुलिस ने एक मोटरसाइकिल से गांजे की खेप लेकर जा रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों से लगभग 50 हजार मूल्य का गांजा बरामद किया गया है। तीनों ही आरोपी पन्ना जिले के शाहनगर निवासी बताए जा रहे हैं।
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा थाना क्षेत्र में नशे पर अंकुश लगाने हेतु नशे की अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में 14 अक्टूबर 2025 को थाना प्रभारी एनकेजे निर्देश पर थाने की टीम ने कोम्बिंग गश्त के दौरान सरपंच ढाबा जुहला बायपास में एक संदिग्ध मोटर साईकिल में तीन व्यक्तियों को बैठे देखा। तीनो की जब संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए उनकी तलाशी ली गई तो मोटर साईकिल के बीच में बैठे व्यक्ति के पास एक नीले रंग का थैला मिला, जिसे चैक करने पर थैले के अंदर चार अलग अलग पन्नियों में चार पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया। मौके पर इलेक्ट्रानिक तराजू से गांजे की तौल करने पर कुल बजन 4 किलो 236 ग्राम कीमती लगभग 50 हजार रूपये एवं एक मोटर साईकिल एच.एफ.डीलक्स क्रमांक एमपी 35 जेड डी 4861 कीमती लगभग 35 हजार रूपये एवं आरोपीगणों के पास से 3 टच मोबाइल जप्त किया गया। एनकेजे पुलिस ने आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गांजा के संबंध में आरोपियों से पृथक से पूछताछ करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
ये हुए गिरफ्तार
एनकेजे पुलिस ने गांजा तस्करी करते हुए जिन आरोपियों को पकड़ा है उनमें टूटू पारधी आदिवासी पिता मोहन पारधी निवासी चैपरा शाहनगर जिला पन्ना, समीम खान पिता अजीब खान निवासी टिकरिया शाहनगर जिला पन्ना एवं अंकित यादव पिता पुरूषोत्तम यादव निवासी ग्राम टिकरिया, शाहनगर जिला पन्ना शामिल है।
उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी उप.निरी. रूपेन्द्र राजपूत, उप.निरी. महेन्द्र जयसवाल चौकी प्रभारी खिरहनी, सउनि सहपाल परतेती, सउनि केवल उईके, प्र.आर. प्रहलाद सैयाम, प्र.आर. आरिफ हुसैन, प्र.आर. गणेश दत्त मिश्रा, प्र.आर. राजेश चैधरी, प्र.आर. कुलदीप सिंह आर. चालक ओमशिव तिवारी, आर. अजय शंकर साकेत साइबर सेल कटनी की विशेष भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟गगन हत्याकांड🌟 गगन की हत्या कराने और आरोपियों को भगाने में नीरज उर्फ नीरू (मैडम) ने रची थी साजिश, हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी को माधव नगर पुलिस ने दबोचा, बीते दिनों हत्याकांड से मची थी खलबली