बका दिखाकर फैला रहे थे आतंक, सूचना मिलते ही पहुंची बिलहरी पुलिस, बका सहित दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

Oplus_16908288

बका दिखाकर फैला रहे थे आतंक, सूचना मिलते ही पहुंची बिलहरी पुलिस, बका सहित दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिले की समस्त थाना, चौकी प्रभारियों को गुंडा बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया, थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में आज 12 दिसंबर 2025 को चौकी प्रभारी बिलहरी उपनिरीक्षक सुयश पाण्डेय एवं उनकी टीम ने दो बदमाशों को घातक हथियार के साथ गिरफ्तार किया।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुयश पांडे ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति ग्राम जालासूर तिराहे व नैगवा रोड मे बका लहराकर लोगों को आतंकित कर रहे है। सूचना मिलते ही बिना देर किए बिलहरी पुलिस वहां जा पहुंची। उक्त व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ा। पकड़े गए मोहम्मद परवेज पिता बुलेट उम्र 31 साल व बबलू कुमार साह पिता अशोक साह उम्र 38 साल दोनों निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना बरारी जिला कटिहार राज्य बिहार हाल मुकाम इंडिया होटल के पीछे शासकीय हाई स्कूल के पास कुठला थाना कुठला जिला कटनी से घातक बका जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में चौकी प्रभारी बिलहरी सुयश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक व्यास गुप्ता, प्रधान आरक्षक भरत विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक संतोष प्रजापति, आरक्षक लव कुमार उपाध्याय, आरक्षक विकास कुमार, आरक्षक संदीप भलावी, सैनिक धनेंद्र त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post