अमाड़ी के ग्रामीणों ने लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के साथ किया प्रदर्शन, मांगे पूरी नहीं होने पर 8 सितम्बर को अमाडी में चक्काजाम की दी चेतावनी

अमाड़ी के ग्रामीणों ने लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के साथ किया प्रदर्शन, मांगे पूरी नहीं होने पर 8 सितम्बर को अमाडी में चक्काजाम की दी चेतावनी

कटनी। आवागमन को लेकर गांव में उपजी समस्या को लेकर आज गर्ग चौराहे से सुभाष चौक होते हुए एसडीएम कार्यालय तक अमाडी के ग्रामीणों ने लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विंधेश्वरी पटेल के साथ पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कटनी को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार कटनी एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी को सौंपते हुए एक सप्ताह में मांगे पूरी न होने पर 8 सितंबर को अमाडी में चक्काजाम आन्दोलन करने की चेतावनी दी। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने आम रास्ता रोकने वालों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की। आम रास्ता तत्काल खोलने, एवं शासन की कब्जा की गई भूमि कब्जा मुक्त कराने की मांग की गई।
प्रदर्शन करने पहुंचे ग्राम अमाडी तहसील बड़वारा के मूल निवासी एवं छोटे किसान हैं। विरोध प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कहा की निस्तारी रास्ता मनु नारला पिता विजय राव एवं रमा नारला पति मनु नारला निवासी ग्राम अमाडी ने आम रास्ते में लोहे का गेट लगा कर बन्द कर दिया है। जिससे आमजन, पालतू जानवरों का निस्तार रुक गया है। साथ ही देश की आजादी के बाद से संचालित ब्रृहताकार सहकारी समिति अमाडी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमाडी व आंगन बाड़ी केन्दृ का रास्ता भी अवरुद्ध कर दिया गया है, जिससे जननी एक्सप्रेस, नवनिहाल बच्चो के जीवन में संकट उत्पन्न हो गया है।
उन्होंने कहा कि आम रास्ता रोकने का अपराध करने वाले मनु नारला पिता एन विजयराव एवं रमा नारला पति मनु नारला के ऊपर रास्ता रोकने का अपराध पंजीबद्ध किया जाये। आम रास्ता तत्काल खोला जाये। मनु नारला के द्वारा शासन की भूमि में किया गया अवैध कब्जा तत्काल हटाया जाये। उक्त मांगों को एक सप्ताह के अन्दर निराकरण किये जाने की मांग किया है। आन्दोलन में श्रवण सोनी, रामलोचन तिवारी, इन्द्र जीत निषाद, शिव प्रसाद, रामनरेश महेंद्र सिंह, गुलाब सिंह, जयलाल, अनुज, जगदीश, दुलीचंद, अनुराग, ओमप्रकाश, दीपक, राजेश, अजीत, रामकुमार, कालुराम, अशोक, रामु, विनय सहित सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे थे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post