बाइक से गिरी महिला को कुचलते हुए निकल गया ट्रक, बेटे के साथ आई थी कटनी इलाज कराने, मित्तल मॉल के सामने हुए हादसे में गई जान

बाइक से गिरी महिला को कुचलते हुए निकल गया ट्रक, बेटे के साथ आई थी कटनी इलाज कराने, मित्तल मॉल के सामने हुए हादसे में गई जान

कटनी। कुछ दिनों से बीमार चल रही एक महिला आज अपने बेटे के साथ इलाज कराने के लिए मोटरसाइकिल से कटनी आई थी। इलाज जो हुआ सो हुआ उल्टा महिला की हादसे में मौत हो गई। यह घटना माधव नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज दोपहर मित्तल मॉल के ठीक सामने घटित हुई।
सूत्रों के मुताबिक स्लीमनाबाद तेवरी निवासी 47 वर्षीय संजो बाई पति लक्ष्मण विश्वकर्मा अपने बेटे के साथ दो पहिया वाहन में सवार होकर कटनी इलाज कराने के लिए आई थी। दोपहर लगभग 2:00 बजे जब वह अपने बेटे के साथ बाइक से जा रही थी इस दौरान मित्तल मॉल के सामने तेज रफ्तार से भागते हुए ट्रक क्रमांक BR 07 GK 1346 ने बाइक में टक्कर मार दी। ट्रक का टक्कर लगता ही बाइक अनियंत्रित हो गई और मां बेटे बाइक से नीचे गिर गए। बेटा तो बाल बाल बच गया लेकिन ट्रक का पहिया महिला के सिर के ऊपर से होकर गुजर गया। हादसे की सूचना मिलते ही माधवनगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के शव को कटनी जिला अस्पताल भिजवाकर पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

साधूराम और ए. रविन्द्र राव स्कूल में कराये जा रहे विकास कार्यों एवं शैक्षणिक व्यवस्था का निगमायुक्त ने लिया जायजा, स्टेशन रोड पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर खुली नाली को कव्हरिंग करने अधिकारियों को दिए निर्देश