चोरी के ट्रैक्टर को बेचने की फिराक में रंगेहाथ पकड़ा गया चोर, ट्रैक्टर चुराने के बाद ग्राम मंगेला के जंगल में छुपाया, बेचने निकला तो पहुंच गई रीठी पुलिस

चोरी के ट्रैक्टर को बेचने की फिराक में रंगेहाथ पकड़ा गया चोर, ट्रैक्टर चुराने के बाद ग्राम मंगेला के जंगल में छुपाया, बेचने निकला तो पहुंच गई रीठी पुलिस

Oplus_131072

कटनी। घर के सामने खड़े किसान के ट्रैक्टर को चोरी करने के बाद पहले तो शातिर चोरों ने उसे जंगल में छुपा दिया और जब आज जंगल से निकाल कर ट्रैक्टर को बेचने की फिराक में खड़े थे उसी दौरान पुलिस वहां पहुंच गई और रंगे हाथों ट्रैक्टर सहित एक चोर को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी देते हुए रीठी थाना प्रभारी राखी पांडे ने बताया कि गत 3 मई 25 को थाना रीठी जिला कटनी मे ग्राम बांधा थाना रीठी जिला कटनी निवासी फूलचंद पटेल पिता भरोसा पटेल आयु 64 वर्ष ने आकर शिकायत दर्ज कराई की उसका लाल रंग का महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 21 एबी 0346 उसी के घर के सामने से अज्ञात चोर द्वारा गत 2 मई को चोरी कर लिया गया है।  सूचना पर धारा 303 (2) बीएनएस. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त चोरी की घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डहरिया, मुख्यालय एसडीओपी उमराव सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रीठी निरीक्षक राखी पांडेय, उप निरीक्षक आरपी रावत द्वारा सघन तलाश करते हुए आज 17 मई 25 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम पटोरी तिराहा थाना बाकल में ग्राम मंगेला निवासी संतोष पिता सुखदेव पटेल उम्र 22 वर्ष को चोरी का ट्रैक्टर बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार करते हुए पकड़ा गया। संतोष से पूछताछ करने पर उसमें बताया कि 2 मई 25 को ग्राम बांधा से लाल रंग का महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 21 एबी 0346 रैपुरा जिला पन्ना निवासी मनीष पटेल के साथ मिलकर चोरी किया था। आरोपियों ने पुलिस के डर से उक्त ट्रैक्टर को ग्राम मंगेला के जंगल में छुपा के रख दिया। समय बीत जाने के बाद उक्त चोरी के ट्रैक्टर को विक्रय करने के इरादे से खरीददारों से संपर्क करने हेतु पटोरी तिराहे पर वह खड़ा था। ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपी संतोष पिता सुखदेव पटेल को गिरफ्तार किया गया।

कार्रवाई में उप निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक भोला गुप्ता, प्रधान आरक्षक राम पाठक, आरक्षक ज्ञानेंद्र, आरक्षक अमन, आरक्षक विजय, आरक्षक नितेश दुबे, आरक्षक जफर थाना रीठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला