बरही में नहीं थम रहा चोरों का आतंक, फिर ही 20 लाख की सनसनीखेज चोरी, दिनदहाड़े सूना घर खंगाल गए चोर

Oplus_16777216

बरही में नहीं थम रहा चोरों का आतंक, फिर ही 20 लाख की सनसनीखेज चोरी, दिनदहाड़े सूना घर खंगाल गए चोर

कटनी। बरही की सुरक्षा व्यवस्था की पोल फिर एक बार खुल गई है। नगर के बीचों बीच त्रिपाठी हाउस में 20 लाख की चोरी ने पूरे इलाके को हिला दिया। लगातार हो रही चोरियों ने लोगों के मन में असुरक्षा का भाव निर्मित कर दिया है। दिनदहाड़े घर में सेंधमारी होना चिंताजनक है।
जानकारी के मुताबिक, रामचरन त्रिपाठी की पत्नी सुनिता त्रिपाठी, जो डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामाजिक संगठन की मंडल अध्यक्ष हैं, बुधवार सुबह परिवार संग खरीददारी के लिए गई थीं। पीछे से चोरों ने मौका ताड़ा और मुख्य दरवाजे का कुंदा तोड़कर अलमारी के लॉकर उड़ा दिए। घर लौटने पर नज़ारा ऐसा था मानो किसी तूफान ने सब कुछ बर्बाद कर दिया हो। कमरे अस्त-व्यस्त, ताले टूटे, और गहनों के बक्से खाली! सोने के हार, चूड़ियाँ, बिछिया, पायल, यहां तक कि संतान सप्तमी के चूड़े तक चोर ले उड़े!, करीब 20 लाख रुपए का सामान पुलिस ले उड़े। यह कोई पहली वारदात नहीं पिछले महीने गुरुधाम कॉलोनी और मैहर रोड पर भी ऐसे ही घरों में चोरी हुई थी। फेरीवाले गिरोह की खबर पहले से थी, पर थाना बरही ने चेतावनी तक देना जरूरी नहीं समझा। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस गश्त सिर्फ “कागजों में” है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟गगन हत्याकांड🌟 गगन की हत्या कराने और आरोपियों को भगाने में नीरज उर्फ नीरू (मैडम) ने रची थी साजिश, हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी को माधव नगर पुलिस ने दबोचा, बीते दिनों हत्याकांड से मची थी खलबली