मोहर्रम ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को पुलिस अधीक्षक ने किया ब्रीफ, सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित आयोजन के लिए करें हर संभव प्रयास
कटनी। मोहर्रम के अवसर पर जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से तैनात पुलिस बल को पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा आज थाना कोतवाली परिसर में ब्रीफ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों व जवानों को आगामी धार्मिक आयोजन के दृष्टिगत कर्तव्यों के प्रति सजग, सतर्क एवं संवेदनशील रहने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मोहर्रम एक महत्वपूर्ण धार्मिक अवसर है, जिसके दौरान सामाजिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारे की भावना को बनाए रखते हुए पुलिस को अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए सभी जवानों को विशेष सतर्कता बरतने, रेनकोट पहनने, जलभराव वाले क्षेत्रों की निगरानी रखने, और आवश्यकतानुसार वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बल को स्पष्ट रूप से बताया कि आमजन से संवाद और सहयोग के माध्यम से ही किसी भी स्थिति को सहजता से नियंत्रित किया जा सकता है। पुलिस बल को पूरी निष्ठा और संयम के साथ तैनाती स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है, जिससे किसी भी प्रकार की अफवाह या अराजक तत्वों की गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।।ब्रीफिंग में उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि से समन्वय बनाकर रखें, ताकि बारिश के कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं का तुरंत समाधान हो सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया, सुबोध लोखण्डे कार्य० सहा. सेनानी 06 वीं वाहिनी विसबल जबलपुर, थाना प्रभारी कोतवाली, माधवनगर, कुठला, रंगनाथनगर एवं एनकेजे सहित मोहर्रम ड्यूटी में नियुक्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।