एक महिला को दमोह से दूसरी को बहोरीबंद से दस्तयाब करने में सलैया चौकी पुलिस को मिली सफलता, गुमशुदा लोगों की तलाश कर घर पहुंचाने में जुटी सलैया पुलिस

एक महिला को दमोह से दूसरी को बहोरीबंद से दस्तयाब करने में सलैया चौकी पुलिस को मिली सफलता, गुमशुदा लोगों की तलाश कर घर पहुंचाने में जुटी सलैया पुलिस

Oplus_131072

कटनी। चौकी क्षेत्र से लापता हुए लोगों की तलाश कर उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने में सलैया चौकी पुलिस लगातार जुटी हुई है। बीते दो दिनों में एक बार फिर सलैया चौकी पुलिस ने लंबे समय से लापता दो महिलाओं को सुरक्षित तलाश कर उन्हें उनके परिवार वालों के पास पहुंचाया।

कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए सलैया चौकी प्रभारी विनोद पांडे ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, मुख्यालय एसडीओपी उमराव सिंह, रीठी थाना प्रभारी राखी पांडे के मार्गदर्शन में सलैया चौकी पुलिस सक्रिय कार्यवाही करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में सलैया चौकी प्रभारी विनोद पांडे एवं प्रधान आरक्षक रत्नेश तिवारी के द्वारा 24 वर्षीय एक महिला को दमोह से दस्तयाब किया गया। एक अन्य कार्यवाही में गुमशुदा आदिवासी महिला को बहोरीबंद से दस्तयाब कर विधिवत कार्यवाही की उपरांत उसके परिवार जनों के सुपुर्द किया गया।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟जंगल में वसूली🌟 चौकी बंद कर बड़वारा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर वसूली गैंग का डेरा, प्रदेश मुख्यालय के निर्देशों को भी दिखा रहे ठेंगा, यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला के कर्मचारियों का कारनामा, पढ़े खबर