उत्कृष्ट विद्यालय में नशे के खिलाफ हुआ आयोजन, साइबर, ट्रैफिक एव महिला सुरक्षा के साथ करियर बनाने को लेकर थाना प्रभारी ने दिया गाइडेंस

उत्कृष्ट विद्यालय में नशे के खिलाफ हुआ आयोजन, साइबर, ट्रैफिक एव महिला सुरक्षा के साथ करियर बनाने को लेकर थाना प्रभारी ने दिया गाइडेंस

कटनी। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में माधव नगर पुलिस लगातार नशे के खिलाफ जारी इस जंग में लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में आज नशा मुक्ति अभियान का जागरूकता कार्यक्रम माधवनगर क्षेत्र स्थित उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में माधव नगर पुलिस एवं खेल एवं युवक कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। यहां पर छात्र-छात्राओं को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने कहा कि आप जितनी सूचनाएँ देंगे उतनी ज्यादा सुरक्षा हम आपको देने का वचन देते हैं थाना प्रभारी द्वारा अपना मोबाइल नंबर भी प्रदान किया ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में उन्हें तत्काल पुलिस की मदद मिल सके। नशे से किसी भी इंसान को चार प्रकार की हानियां होती हैं। सबसे पहले शारीरिक, फिर मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से नशा व्यक्ति को पूरी तरह से तबाह कर देता है। एक व्यक्ति को नशे की लत लग जाने के कारण उसका पूरा परिवार परेशानियों का सामना करता है। नशा किसी भी शक्ल में समाज और आने वाली पीढ़ी के लिए ठीक नहीं है। उक्त आशय के उद्गार आज नशा मुक्ति अभियान के तहत माधव नगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने उत्कृष्ट विद्यालय में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, यातायात नियमों, महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराधों की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए माधव नगर थाना प्रभारी ने बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई। साथ ही पढ़ाई के साथ-साथ अपना करियर कैसे बनाएं इसके बारे में भी छात्रों का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम में माधव नगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे, खेल एवं युवक कल्याण विभाग के ब्लॉक समन्वयक वीरेंद्र पांडे, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य, पीटीआई शेखर पाठक, पीटीआई शैलबाला मैथ्यूज, उत्कृष्ट विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं सैकड़ो छात्र-छात्राओं की मौजूदगी रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post