साधुराम स्‍कूल परिसर में छ: दिवसीय पुस्‍तक मेले का आगाज सोमवार से, कलेक्‍टर ने की छात्रो एवं अभिभावकों से पुस्‍तक मेला में पहुंचकर लाभ लेने की अपील, लगेंगें 26 स्‍टॉल*

साधुराम स्‍कूल परिसर में छ: दिवसीय पुस्‍तक मेले का आगाज सोमवार से, कलेक्‍टर ने की छात्रो एवं अभिभावकों से पुस्‍तक मेला में पहुंचकर लाभ लेने की अपील, लगेंगें 26 स्‍टॉल

Oplus_131072

कटनी। सुभाष चौक स्थित साधुराम स्‍कूल परिसर में सोमवार 7 अप्रैल से शुरू होने वाले छ: दिवसीय पुस्‍तक, स्‍टेशनरी व गणवेश मेला आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सोमवार को इस पुस्‍तक मेले का शुभारंभ होगा। पुस्‍तक मेला प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक लगेगा। कलेक्‍टर दिलीप कुमार यादव ने पुस्‍तक मेला के व्‍यवस्थित एवं सफल आयोजन के लिए अधिकारियों के कार्य दायित्‍व तय कर दिये हैं।

इसी क्रम‍ में शनिवार की शाम को एसडीएम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, तहसीलदार बीके मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी पृ‍थ्‍वी पाल सिंह, उपायुक्‍त नगर निगम पवन कुमार अहिरवार, राजस्‍व अधिकारी जागेश्‍वर पाठक के अलावा बीईओ कटनी तनुश्री जैन और विकासखण्‍ड स्‍त्रोत समन्‍वयक ने मेला परिसर में व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। मेला परिसर में आवंटित होने वाली दुकाने प्रथम आओ-प्रथम पाओ के तहत आवंटित की जायेगी।

पुस्‍तक मेला में निजी स्‍कूलों, पब्लिसर्स तथा बुक सेलर्स के 26 स्‍टॉल लगाये जायेगें। निजी स्‍कूलों, पब्लिसर्स तथा कतिपय बुक सेलर्स की मनमानी से अभिभावकों को राहत दिलाने तथा प्रतिस्‍पर्धी एवं न्‍यूनतम और वाजिब दर पर छात्रों और अभिभावकों को कॉपी-किताबें, यूनिफार्म और अन्‍य शैक्षणिक सामग्री उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से जनहित में कलेक्‍टर श्री यादव द्वारा अभिनव प‍हल की गई है।

बुक बैंक स्‍टॉल

साधुराम स्‍कूल में आयोजित होने जा रहे पुस्‍तक मेला में कलेक्‍टर श्री यादव के निर्देश पर एक नवाचार किया जाकर जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों की शिक्षा एवं पुस्तकों की उपलब्धता हेतु बुक बैंक स्‍थापित करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा पृथक स्‍टॉल लगाया जायेगा। इस बुक बैंक स्‍टॉल में विद्यार्थी और अभिभावक अपनी पुरानी पुस्‍तकों को जमा कर सकेंगें। इन पुस्‍तकों को आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को नि:शुल्‍क प्रदान किया जायेगा।

ये होंगें लाभान्वित

जिले में 412 अशासकीय शालाओं में दर्ज 84 हजार 97 छात्र और इनके अभिभावक पुस्‍तक मेला का लाभ उठा सकते हैं। मेले मे स्‍टेशनरी, गणवेश, कॉपी और पुस्‍तकें, पालकों, छात्रों और अभिभावकों को उचित मूल्‍य पर उपलब्‍ध कराई जायेगी।

Recent Post