सड़क हादसे में घायलों की जान बचाने के लिए प्रारंभ हुई राह वीर योजना, यातायात पुलिस ने जगह-जगह चिपकाए योजना के पोस्टर, जनमानस को जागरूक करने का हो रहा प्रयास
कटनी। सड़क हादसे में घायल होने वाले लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचने वाले मददगार अब नगद इनाम से पुरस्कृत किए जाएंगे। इसके लिए शासन के द्वारा राह वीर योजना प्रारंभ की गई है। योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस लगातार प्रयासरत है।
बातचीत करते हुए यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर यातायात पुलिस के द्वारा “राह-वीर योजना” के प्रचार प्रसार एवं सफल क्रियान्वयन हेतु शहर के व्यस्ततम चौराहों, पेट्रोल पंप, हॉस्पिटल, बस स्टैंड एवं एंबुलेंस, बसों में पोस्टर बैनर लगाए गए है। यातायात पुलिस के द्वारा आमजन को योजना से अवगत कराया जा रहा है, ताकि आमजन उक्त योजना के प्रति जागरूक रहे एवं सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद कर पाए।
