नशे के दुष्प्रभावों से बचाव हेतु जिला विधिक सहायता अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक का किड्स केयर स्कूल में हुआ आयोजन

कटनी। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी श्रीमान जितेंद्र कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में गत 26 अप्रैल 25 को सचिव श्रीमान सुमित शर्मा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी एवं श्री हर्षित बिसेन जिला विधिक सहायता अधिकारी की उपस्थिति में नशे की रोकथाम के लिए नुक्कड़ नाटक व जागरूकता शिविर का आयोजन किड्स केयर उच्चतम माध्यमिक विद्यालय तिलक कॉलेज के पास कटनी में किया गया। संस्थापक डॉक्टर डीके खरे और ममता खरे, कात्यानी खरे के द्वारा अतिथियों का पुष्य गुच्छ देकर स्वागत किया गया। सुमित शर्मा जी के द्वारा कैसे बच्चे आगे बढ़े इस संबंध में अपने उद्बोधन में नई-नई जानकारियां दी गई। नशे से कैसे बचे, नशा कितना हानिकारक है, इस विषय पर विस्तार से बच्चों को बताया। विधिक सहायता अधिकारी हर्षित बिसेन के द्वारा नशे से अपने आप को कैसे सुरक्षित रखकर पढ़ाई कर आगे बढ़े इस संबंध में बच्चों को मोटिवेट किया गया। साथ ही निशुल्क विधिक सहायता की जानकारी दी गई। श्रीमती प्रीति सेन के द्वारा नालसा एवं सालसा की जानकारी दी गई, साथ ही गुड टच बेड टच के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा संकल्प लिया गया कि नशा कभी नहीं करेंगे, भविष्य में आगे बढ़ेंगे। शिविर में संस्थापक डॉक्टर डीके खरे, प्रिंसिपल ममता खरे, कात्यानी खरे एवं स्कूल स्टाफ और बच्चों की उपस्थित रही।
