कन्हवारा की बदहाल सड़के सुना रहीं विकास की गाथा, ग्रामीण त्रस्त जिम्मेदार मस्त, सड़क की बदहाली से ग्रामीण जनों में आक्रोश, ग्रामीणों की समस्या को लेकर युवा कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन

कन्हवारा की बदहाल सड़के सुना रहीं विकास की गाथा, ग्रामीण त्रस्त जिम्मेदार मस्त, सड़क की बदहाली से ग्रामीण जनों में आक्रोश, ग्रामीणों की समस्या को लेकर युवा कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन

कटनी। कटनी जिले के विकासखंड मुडवारा-93 कटनी अंतर्गत ग्राम कन्हवारा वार्ड 13-14 के करूहा सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण जनों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों के अनुसार पंचायत द्वारा वर्षों से सड़क का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। जिससे कीचड़ के बड़े बड़े गड्ढे हो गए और आमजन को आवागमन में भारी समयाओं का सामना करना पड़ रहा है। छोटे बच्चों को भी स्कूल जाने में बहुत समस्या होती है। आए दिन खराब सड़क के कारण दुर्घटनाएं होती है।
उक्त समस्या को गंभीरतापूर्वक लेते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव दिव्यांशु मिश्रा अंशु ने बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों, वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं युवा साथियों के साथ जिला पंचायत सीईओ दफ्तर पर जमकर प्रदर्शन कर एक माह के अंदर सड़क बनाये जाने की मांग की। उन्होंने जल्द सड़क निर्माण न कराये जाने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है। अंशु मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनावों में झूंठे वादे कर जीतने वाली भाजपा सरकार में हर वर्ग परेशान है। पूरे जिले की सड़कें बदहाल है, जनता के आदेश पर हम पूरे जिले में जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन करेंगे। उपस्थित जनसमूह ने जमकर भाजपा सरकार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की। सड़क निर्माण के संबंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल एवं मुंडवारा विधायक संदीप जैसवाल को भी सड़क निर्माण त्वरित कराये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष विजय पटेल, यूथ कांग्रेस जिलाअध्यक्ष मोहम्मद इजराइल, एनएसयूआई जिलाअध्यक्ष शुभम मिश्रा, मुड़वारा विधानसभा अध्यक्ष सचिन गर्ग, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष द्वय कमल पांडे, आनंद पटेल, एनएसयूआई प्रदेश सचिव अजय खटिक, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश जाटव, पूर्व पार्षद द्वय राहुल पटेरिया, एडवोकेट मुकेश पाटकर, विजय मंगल चौधरी, पार्षद विनीत जायसवाल, शेखर भारद्वाज, दिग्विजय सिंह, मणिराम पांडेय, कांग्रेस आईटीसेल जिला अध्यक्ष सुरेंद्र राणा, रवि जायसवाल, रमेश अहिरवार, सूर्यकांत कुशवाहा, अभिषेक प्यासी, अनुराग दहिया, हरीश यादव, यश यादव, सौरभ पांडे, प्रज्वल साहू, अवध लाल, राघवेंद्र सिंह, मदन कोरी, कैलाश कोल, हरि आदिवासी, कल्पना बेन, सुनीता साहू सहित बड़ी संख्या में ख़राब सड़क से व्यथित क्षेत्रीय महिलायें, बुजुर्ग युवाजन एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post