6 वर्षो से फरार एनडीपीएस एक्ट के आरोपी स्थाई वारंटी को बरही पुलिस ने किया गिरफ्तार, शहडोल के थाना व्योहारी क्षेत्र से हुआ गिरफ्तार

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ वीरेंद्र धार्वे के व्दारा लगातार अपराध एवं अपराधियो की धडपकड हेतु निर्देशित किया गया है। प्राप्त निर्देशों के तहत आज 27 जून 2025 को एनडीपीएस एक्ट के मामले में लम्बे समय से फरार आरोपी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आशीष कुशवाहा पिता स्व. कामता प्रसाद कुशवाहा उम्र 26 साल निवासी खामदाढ थाना व्योहारी जिला शहडोल मप्र की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था। उक्त आरोपी की तलाश के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मामले का आरोपी खांमदाढ में अपने घर में देखा गया है। सूचना पर आज 27 जून 2025 को उसके गृह ग्राम खामदाढ व्योहारी जिला शहडोल से आरोपी आशीष कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव, प्रआर अजय पाठक, आर.गिरवर सिंह थाना बरही एवं साइबर सेल कटनी से आर. अजय व सत्येन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।