महापौर ने विभिन्न घाटों पर पहुंचकर छठ पूजन की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, स्वच्छता, प्रकाश, सुरक्षा एवं पार्किंग व्यवस्था को सुनिश्चित करने दिए निर्देश

महापौर ने विभिन्न घाटों पर पहुंचकर छठ पूजन की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, स्वच्छता, प्रकाश, सुरक्षा एवं पार्किंग व्यवस्था को सुनिश्चित करने दिए निर्देश

कटनी। महापौर श्रीमती प्रीति सूरी ने शुक्रवार को नगर के बाबा घाट, बजरंग कॉलोनी घाट, छपरवाह घाट, कटाये घाट पहुँच विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। महापौर ने घाटों पर सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, बैरिकेडिंग एवं यातायात नियंत्रण से संबंधित तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि “छठ पर्व लोक आस्था एवं श्रद्धा का पर्व है, अतः प्रत्येक श्रद्धालु को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना नगर निगम की जिम्मेदारी है।
महापौर ने घाटों पर विशेष साफ-सफाई के साथ जलस्तर की सुरक्षा के लिए बैरिकेड्स लगाने,सभी घाटों में अस्थाई चेजिंग रूम बनवाने, नागरिकों की सुविधा हेतु बाबा घाट में अस्थाई सीढ़ियों का निर्माण कराने, घाटों पर स्वच्छता बनाए रखने हेतु स्वच्छता का संदेश देती हुई जागरूकता स्लोगन पेंटिंग कराये जाने एवं घाटों पर लगी ग्रिल पाइप की आवश्यकता अनुसार मरम्मत कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।इसके साथ ही सभी घाटों एवं पहुँच मार्गों में अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था करने,सभी घाटों में पूजन सामग्री एकत्रित करने हेतु डस्टबीन रखवाने, घाटों में चेतावनी संकेतक बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि घाटों की ओर जाने वाले मार्गों पर विशेष रूप से समतलीकरण कार्य किया जाए ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। महापौर ने नागरिकों से अपील की कि वे घाटों पर स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और सामूहिक रूप से स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाएं। निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी, पार्षद सीमा श्रीवास्तव, उमेन्द्र अहिरवार, प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, सहायक यंत्री आदेश जैन, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव, मोना करेरा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post