अग्रसेन भगवान के अपमान पर निकले मौन जुलूस में शामिल होकर महापौर ने किया समर्थन
कटनी। छत्तीसगढ़ के रायपुर में अमित बघेल द्वारा भगवान झूलेलाल एवं महाराजा अग्रसेन जी के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में सिंधी समाज द्वारा सोमवार प्रातः 11 बजे से दिलबहार चौक से मिशन चौक तक विशाल मौन जुलूस निकाला गया। नगर निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने पार्षद साथियों के साथ इस मौन जुलूस में शामिल होकर समाज के साथ एकजुटता प्रदर्शित की। उन्होंने कहा कि समाज के आराध्य देवता एवं आस्था के प्रतीक भगवान झूलेलाल के संबंध में की गई अमर्यादित टिप्पणी ने संपूर्ण समाज की भावनाओं को आहत किया है। महापौर ने रायपुर निवासी आरोपी अमित बघेल की तत्काल गिरफ्तारी की पुरजोर मांग करते हुए कहा कि ऐसी टिप्पणियाँ न केवल धार्मिक आस्थाओं का अपमान हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द्र के लिए भी हानिकारक हैं। इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू, गोविंद चावला, डॉ रमेश सोनी, पार्षद श्याम पंजवानी, सचिन बहरे, पूर्व पार्षद राजू माखीजा, ऋचा गिलानी सहित अन्य जनों की मौजूदगी रही।








