महापौर ने जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के साथ नवनिर्मित डामर सड़क का किया निरीक्षण, कॉलेज पहुंच मार्ग का रेस्टोरेशन कराने अधिकारियों को दिए निर्देश

महापौर ने जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के साथ नवनिर्मित डामर सड़क का किया निरीक्षण, कॉलेज पहुंच मार्ग का रेस्टोरेशन कराने अधिकारियों को दिए निर्देश

कटनी। महापौर प्रीति संजीव सूरी ने शुक्रवार को वीर सावरकर वार्ड में हाल ही में लगभग 70 लाख की लागत से नवनिर्मित डामर सड़क के निरीक्षण के दौरान सड़क की फिनिशिंग, डामर की मोटाई, लेवलिंग, रोलिंग गुणवत्ता तथा सड़क के दोनों किनारों की संरचनात्मक मजबूती के निर्देश दिए। इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी, जयनारायण निषाद, पार्षद शकुंतला सोनी, रेखा संजय तिवारी सहित अन्य जनों की विशेष मौजूदगी रही।
महापौर श्रीमती सूरी ने आधार काप शंकर मंदिर के पास एवं संतोषी माता मंदिर से राजेश दुबे के घर तक की नव निर्मित सड़क का निरीक्षण करते हुए कहा कि अच्छी सड़कें नागरिकों की सुविधा और सुरक्षित आवागमन के लिए महत्वपूर्ण हैं, इसलिए गुणवत्ता मानकों का पालन सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से सड़क की सतह की समरूपता, जॉइंटिंग, ढलान एवं सब-बेस क्वालिटी की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क किनारे नालियों एवं जल निकासी व्यवस्था का भी अवलोकन किया। स्थानीय नागरिकों ने नवनिर्मित सड़क को वार्ड के लिए बेहतर सुविधा बताते हुए महापौर प्रीति सूरी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सड़क तैयार होने से क्षेत्र में आवागमन काफी सुगम हुआ है। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने नाली सफाई के दौरान क्षतिग्रस्त होने की सूचना दिये जाने पर महापौर ने संबंधित अधिकारियों को नाली की मरम्मत कराने तथा क्षेत्र की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण में  पहुंची महापौर ने अधिकारियों को कटनी आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज पहुंच मार्ग का रेस्टोरेशन कराने के साथ ही यह भी निर्देशित किया कि शहर में होने वाले सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर निरंतर निगरानी रखी जाए तथा किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी सहायक यंत्री सुनील सिंह, उपयंत्री शैलेंद्र प्यासी, समयपाल पंकज निगम, अन्य कर्मचारियों सहित स्थानीय जनों  की मौजूदगी रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post