सुचारू रहे बाजार, भरपूर हो व्यापार और रुकने न पाए सड़क की रफ्तार, रक्षाबंधन पर बाजार की व्यवस्था सुधारने उतरी ट्रैफिक पुलिस, दी समझाइश

सुचारू रहे बाजार, भरपूर हो व्यापार और रुकने न पाए सड़क की रफ्तार, रक्षाबंधन पर बाजार की व्यवस्था सुधारने उतरी ट्रैफिक पुलिस, दी समझाइश

कटनी। रक्षाबंधन पर्व के दौरान व्यापारियों का व्यापार भरपूर चले, बाजार की व्यवस्था न बिगड़े और सड़कों में किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक थाना प्रभारी आज बाजार की व्यवस्था सुधारने के लिए अपनी टीम के साथ कटनी के मुख्य बाजार में चहल कदमी करते दिखाई दिए।
ट्रैफिक थाना प्रभारी आरआई राहुल पांडे ने बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में आगामी रक्षाबंधन त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए त्यौहार का बाजार करने में आमजन को सुलभ, सुगम एवं सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने के लिए यातायात पुलिस एवं नगर निगम टीम द्वारा संयुक्त रूप से बाजार क्षेत्र सुभाष चौक, खोबामण्डी, गोल बाजार, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में पैदल मार्च कर रोड को अतिक्रमणमुक्त कराया गया। साथ ही दुकानदारों को समझाइश दी गई कि दुकान लगाते समय अनावश्यक स्थान का घेराव न करें। कम से कम स्थान का उपयोग करें एवं दुकान का सामान रोड पर न रखे तथा दुकान के सामने ग्राहकों के वाहनों को व्यवस्थित खड़ा कराये। ग्राहको के वाहनों के कारण किसी भी प्रकार का यातायात बाधित न हो न ही आमजन को यातायात समस्या का सामना करना पड़ें।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟जमीन घोटाला🌟 पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने डिंडोरी के आदिवासियों की जमीन को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा, सोशल मीडिया में पोस्ट करके सीएम से मांगा जवाब, कटनी से भोपाल, दिल्ली तक खलबली…