शराब ठेकेदार ने गुंडो को बुलवाकर मुझ पर कराया जानलेवा हमला, कट्टे के बट से सिर पर किए गए प्रहार, निजी अस्पताल में भर्ती युवक ने लगाए आरोप

शराब ठेकेदार ने गुंडो को बुलवाकर मुझ पर कराया जानलेवा हमला, कट्टे के बट से सिर पर किए गए प्रहार, निजी अस्पताल में भर्ती युवक ने लगाए आरोप

कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के अशोक कालोनी सुख सागर अपार्टमेंट में बीती रात शराब ठेकेदार के गुर्गों ने अपार्टमेंट में रहने वाले एक युवक के साथ जमकर मारपीट की। शराब ठेकेदार द्वारा बुलाए गए 10 से 12 लोगों ने युवक को जमकर पीटा और कट्टे के बट से हमला कर उसका सर फोड़ दिया। कुछ इस तरह की घटना बताते हुए निजी अस्पताल में दाखिल घायल मोहित कटारिया ने कहा की शराब ठेकेदार मनोज शिवहरे के द्वारा गुंडे बुलाकर उसके ऊपर जानलेवा हमला कराया गया। घटना के बाद घायल मोहित को शासकीय जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से बाद में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सुख सागर अपार्टमेंट निवासी मोहित कटारिया 39 वर्ष ने कहा की अपार्टमेंट में रहने वाले शराब ठेकेदार मनोज शिवहरे से उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कहा सुनी के बाद शराब ठेकेदार ने अपने कुछ लड़कों को वहां बुलवाया और मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। घायल मोहित कटारिया ने कहा कि उन्हें सोसाइटी में एक सम्मानजनक पद और जिम्मेदारी प्रदान की गई है। सोसाइटी में पद मिलने के बाद से ही शराब ठेकेदार उनसे बैर रखने लगे। शराब ठेकेदार के द्वारा आए दिन अभद्र पूर्ण व्यवहार किया जाता है। कुछ इसी तरह की घटना वृद्ध दिवस भी हुई जिसके कारण 11 जुलाई की देर रात विवाद की स्थिति निर्मित हो गई और उन्होंने हमला करा दिया।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

फिल्म अभिनेता आशुतोष राना के प्रयासों से उबरे दद्दा धाम के हालात, वर्षों से खराब सड़कों का हुआ रातों-रात कायाकल्प, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से बदल गई तस्वीर, कॉलोनी वासियों ने जताया आभार