चैत्र नवरात्र, ईद और चेट्रीचंड को लेकर कोतवाली पुलिस ने कसी कमर, दलबल के साथ शहर कोतवाल ने किया फ्लेग मार्च, पुलिस की मौजूदगी दर्शाकर दिलाया सुरक्षा का भरोसा

चैत्र नवरात्र, ईद और चेट्रीचंड को लेकर कोतवाली पुलिस ने कसी कमर, दलबल के साथ शहर कोतवाल ने किया फ्लेग मार्च, पुलिस की मौजूदगी दर्शाकर दिलाया सुरक्षा का भरोसा

Oplus_131072

कटनी। चैत्र नवरात्र, ईद एवं चेट्रीचंड पर्व के दौरान शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना के उद्देश्य से कोतवाली पुलिस सतर्क है। त्योहारों के दौरान शहर में विविध धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन को देखते हुए शहर में चौकसी बढ़ा दी गई है। शहर वासियों को सुरक्षा का संदेश देने आज कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा दलबल के साथ देर शाम फ्लैग मार्च पर निकले। शहर के मुख्य मार्गो में फ्लैग मार्च करते हुए कोतवाली पुलिस ने जहां शहर वासियों को शांति एवं सुरक्षा का भरोसा दिलाया वहीं अपराधियों को यह संदेश भी देने का प्रयास किया कि यदि उन्होंने शहर की शांति में खाल पैदा की तो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।

पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन एवं कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने त्योहारों के चलते नगर में आज फ्लैग मार्च निकाला। आपको बता दें कि शनिवार रात 8 बजे ईद नवरात्र और चेट्रीचंड त्योहार को देखते हुए बस स्टैंड चौकी पुलिस और खिरहनी चौकी पुलिस बल के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान खुले में शराबखोरी करने वालों पर कार्यवाही की गई। फ्लैग मार्च का प्रारंभ कोतवाली थाने से किया गया।  पुलिस बल ने सुभाष चौक, स्टेशन चौराहा, गर्ग चौराहा, झंडा बाजार, घंटाघर, आजाद चौक, शेर चौक में भ्रमण करते हुए परिस्थितियों का जायजा लिया।

Recent Post