साल की अंतिम अपराध समीक्षा बैठक में छाया रहा लंबित अपराधों का मुद्दा, पुलिस अधीक्षक की हिदायत समय रहते करें प्रकरणों का निपटारा
कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में आज 12 दिसंबर को जिले के समस्त थाना, चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। समाप्त होते साल 2025 की यह अंतिम समीक्षा बैठक बेहद महत्वपूर्ण थी। साल के अंतिम माह को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रकार के लंबित अपराध, चालान, खात्मा-खारजी, समंस एवं वारंट को नियत समय सीमा में शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से निराकृत करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में प्रमुख रूप से लंबित अपराधों एवं चालानों की विस्तृत समीक्षा के साथ गुम इंसान, गुम बालक, बालिकाओं की तलाश कर शीघ्र दस्तयाबी, प्राप्त शिकायतों का अधिक से अधिक एवं संतुष्टिपूर्ण निराकरण, अनुसूचित जाति, जनजाति से जुड़े अपराधों में त्वरित एवं संवेदनशील कार्यवाही, लंबित खातमा-खारजी प्रकरणों की समीक्षा, लघु अधिनियम, जुआ एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि में प्रभावी कार्रवाई, सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का शीघ्र एवं संतोषजनक समाधान, स्थाई वारंटों की तामील कर वारंटियों को न्यायालय में प्रस्तुत करना शामिल रहा। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि थाना, चौकी स्तर पर जन सामान्य से बेहतर व्यवहार सुनिश्चित किया जाए। जनता की समस्याओं का त्वरित एवं पारदर्शी निराकरण किया जाए। जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा, यातायात नियमों का पालन, साइबर अपराधों से बचाव जैसे विषयों पर प्रभावी जनजागरूकता अभियान ग्राम एवं कस्बों में निरंतर चलाए जाएं।
उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, सीएसपी नेहा पच्चीसिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वि.गढ धीरेन्द्र धार्वे, अनुबिभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी, डीएसपी मुख्यालय उषा राय, रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत, जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारी सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का पुलिस स्टाफ शामिल हुआ।








