सड़क पर संदेहियों से हो रही पूछताछ, क्षेत्र के बैंकों के आसपास की गतिविधियों पर नजर, पैदल मार्च कर अपराधों पर अंकुश लगाने में जुटी कोतवाली की बसस्टैंड पुलिस

सड़क पर संदेहियों से हो रही पूछताछ, क्षेत्र के बैंकों के आसपास की गतिविधियों पर नजर, पैदल मार्च कर अपराधों पर अंकुश लगाने में जुटी कोतवाली की बसस्टैंड पुलिस

Oplus_131072

कटनी। होली एवं रमजान पर्व के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं आपराधिक तत्वों के हौसले तोड़ने के लिए कोतवाली की बस स्टैंड पुलिस लगातार सड़क पर मशक्कत करती दिख रही है। बस स्टैंड चौकी प्रभारी योगेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस बल के द्वारा जहां गत रात्रि क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों का भ्रमण करते हुए गुंडे बदमाशों को चेक करने के साथ संदेहियों को फटकार लगाई गई, वहीं दिन के समय क्षेत्र में मौजूद बैंकों और व्यापारिक स्थलों के आसपास पहुंचकर वहां घूम रहे आवारा तत्वों से पूछताछ भी की गई।

राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए बस स्टैंड चौकी प्रभारी योगेश मिश्रा ने बताया कि होली एवं रमजान पर्व को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ आपराधिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए सख्त निर्देश प्रदान किए गए हैं। जिसके तहत बस स्टैंड पुलिस लगातार चौकी क्षेत्र में रात्रि के समय पैदल गस्त करते हुए संवेदनशील इलाकों पर निगाह रख रही है। इसी क्रम में चौकी क्षेत्र के संवेदनशील इलाके नदीपार, केलवारा रोड, केलवारा फाटक सहित अन्य घनी बस्तियों में पैदल मार्च की जा रही है। चौकी क्षेत्र में मौजूद होटलों एवं लाज की जांच करते हुए बड़े व्यापारिक केंद्रों और बैंकों पर भी नजर रखी जा रही है। ऐसे क्षेत्रों में संदिग्ध अवस्था में घूमते पाए जा रहे लोगों से पूछताछ करते हुए उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा रही है।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित