माधव नगर में कल से प्रारंभ होगा आस्था का महासंगम, हरेमाधव वर्सी पर्व पर देश के कोने-कोने से पहुंचेंगे श्रद्धालु
कटनी। कल 9 एवं 10 अक्टूबर को माधव नगर, कटनी में हरेमाधव वर्सी पर्व का दिव्य आयोजन होने जा रहा है। यह दो दिवसीय आध्यात्मिक महाकुंभ सतगुरु बाबा माधवशाह साहिब जी एवं सतगुरु बाबा नारायणशाह साहिब जी की पावन स्मृति में, हरिराया सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी के सानिध्य में संपन्न होगा।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु माधवनगर पहुंचकर आस्था का अमृत पान करेंगे। न केवल मध्यप्रदेश बल्कि छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, दिल्ली सहित विदेशों से भी अनेक भक्तजन शामिल होकर इस पुण्य पर्व को सफल बनाएंगे।
भक्ति और प्रेम का अनुपम अनुभव
हरेमाधव वर्सी पर्व का यह महोत्सव हर भक्त के हृदय में श्रद्धा और भक्ति की गंगा बहाएगा, बल्कि देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं के मन-मस्तिष्क को आध्यात्मिक अनुभूतियों की गहराई से सराबोर करेगा। भक्तजन इस पावन सुअवसर पर सेवा, भक्ति और प्रेम के अनुपम अनुभव को आत्मसात करेंगे, जिससे उनके तन, मन और आत्मा का शुद्धिकरण होगा।
हरेमाधव वरसी पर्व का दिव्य अनुभव
कई भक्तजनो ने अपूर्व क्रांति के संवाददाता को बताया कि जो भी भक्त वर्षी पर्व में माधवनगर पहुंचता है, वह वहाँ प्रवेश करते ही अद्भुत अनुभूति का अनुभव करता है। माधवनगर के गेट से प्रवेश होते ही सतगुरु जी की रूहानी आभा दिव्य वातावरण और उनकी दिव्य खुशबू उसे चारों ओर महसूस होती है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे भक्त सचखण्ड में पहुँच गया हो। इस अद्वितीय अनुभव में हर भक्त को एक अलग ही आनन्द की अनुभूति होती है, जो सिर्फ वहाँ सेवा भक्ति में लीन होकर ही महसूस की जा सकती है।
श्रद्धालुओं के लिए ठहराव व्यवस्था
देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था बाबा माधवशाह भवन, हरेनारायण भवन, सतगुरु मनोहरशाह भवन, सिन्धु भवन, सिन्धु सदन , पंजाबी सनातन भवन, गुरुनानक धर्मशाला, नारायणशाह भवन,धर्मशालाओं सहित टी.जी.एस. होटल, अर्जुन पैलैस, नारायणशाह मेरिज गार्डन अनेक सेवादारों के घरों पर की गई है।
सत्संग एवं शोभायात्रा
9 अक्टूबर की सुबह बाबा माधवशाह दरबार से हरिराया सतगुरु ईश्वरशाह साहिब जी की भव्य शोभायात्रा हरेमाधव दरबार साहिब निकलेगी। यह विशाल यात्रा श्रद्धा-सुमन बिखेरता हुआ हरेमाधव सत्संग प्रांगण पहुंचेगी जहां विशाल पंडाल में सतगुरु साहिब विराजमान होकर सत्संग, भजन व कीर्तन की अमृतवर्षा करेंगे। साथ ही जीवनमुक्त सतगुरूओं की लीलाओं की वीडियो प्रस्तुति होगी जिससे भक्तों को सदृश्य अनुभव हो की हमारे विराट सतगुरूओं की कितनी विराट महिमा है।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर
दोनों दिनों बाबा माधवशाह चिकित्सालय में विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। स्थानीय चिकित्सकों के साथ मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, नागपुर, रायपुर, जबलपुर सहित देश के कई शहरों से आए विशेषज्ञ चिकित्सक नि:शुल्क परामर्श सेवा एवं उपलब्ध दवाईयां नि: शुल्क प्रदान करने की सेवाएं करेंगे। हरेमाधव परमार्थ सत्संग समिति, माधवनगर कटनी ने सभी धर्मप्रेमियों से पर्व में सम्मिलित होकर भक्ति, प्रेम और सेवा के इस आध्यात्मिक महाकुंभ से तन, मन और आत्मा का पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।
