2 घंटे के अंदर सुरक्षित परिवार के पास पहुंची बालिका, रंगनाथ नगर पुलिस की तत्परता से मिली सफलता
कटनी। थाना क्षेत्र से लापता एक लगभग साढे 15 वर्षीय बालिका के संबंध में जानकारी मिलते ही रंगनाथ नगर पुलिस ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए 2 घंटे के अंदर बालिका को दस्तयाब किया और उसे सुरक्षित परिवार के पास पहुंचा दिया। बालिका की तलाश में पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के कारण परिवार वालों की चिंता कुछ पल में ही दूर हो गई। बालिका के सुरक्षित मिल जाने पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
रंगनाथ नगर थाना प्रभारी अरुण पाल सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अपहृत बालक, बालिकाओ की दस्तयाबी के लिए निर्देश दिए गए है। जिसके तहत आज 12 दिसंबर को थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई की उसकी लगभग साढे 15 वर्षीय बालिका विगत 09 दिसंबर की सुबह 10 बजे घर से लापता है। जिसका कोई पता नही चल रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक अरुणपाल सिंह ने पुलिस अधीक्षक कटनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी को घटना की जानकारी दी एवं वरिष्ट अधिकारियों के निर्देश पर तुरंत टीम को शहर के विभिन्न स्थानो, एंव थाना क्षेत्र, मंदिरो में गुमशुदा बालिका के संबंध में पूछताछ की गई। गुमशुदा बालिका को रेलवे स्टेशन कटनी के पास से दस्तयाब किया गया एवं सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया। परिजन तथा स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की। कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक, सउनि अनिल तिवारी, सउनि बहादुर सिंह, प्र.आर. प्रमोद सिंह, प्र.आर. पवन पाठक, आर. रोशन, म.आर. रूचिका, म.आऱ. नीलम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।








