जिला पंचायत अध्यक्ष की मौजूदगी में हुई सामान्य सभा की बैठक, बोलीं सीईओ समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता से करें निराकरण
कटनी। बुधवार को जिला पंचायत के सभा कक्ष में जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत की अध्यक्ष सुनीता मेहरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला पंचायत की सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर एवं जिला पंचायत सदस्यों तथा विभिन्न विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन की जानकारी पीपीटी के द्वारा अधिकारियों ने दी।
कार्यवाही करने दिए निर्देश
शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा गत बैठक के पालन प्रतिवेदन एवं निर्धारित एजेंडा के अनुसार विषयों की जानकारी प्रस्तुत करने पर जिला पंचायत सदस्यों द्वारा संतुष्ट नहीं होने पर जिला पंचायत की सीईओ सुश्री कौर ने फॉलो अप करते हुए तत्परता पूर्वक विधि संगत कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि बैठक में समग्र जानकारी के साथ सभी विभागों के अधिकारी नियत समय पर उपस्थित हो। जिला पंचायत सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों एवं विषयों पर नियत समय में आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्रतिवेदन दें। सामान्य सभा की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी, कृषि, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण महिला एवं बाल विकास, वन, उद्योग, प्रधानमंत्री सड़क एवं अन्य विभाग के अधिकारियों ने विभागीय जानकारी से सदन को अवगत कराया।
योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही क्षम्य नहीं
बैठक में जिला पंचायत की सीईओ सुश्री कौर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन हितैषी एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों को गंभीरता से लेते हुए राज्य शासन के नियमों और निर्देशों के अनुरूप संजीदगी से आवश्यक कार्रवाई करें।
किया स्वागत एवं लिया परिचय
नवागत जिला पंचायत की सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर ने बैठक प्रारंभ होने के पूर्व जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा का पुष्प गुच्छ से स्वागत एवं अभिनंदन किया। सुश्री कौर को विभिन्न विभाग के विभाग प्रमुखों द्वारा स्वयं का परिचय दिया गया। उल्लेखनीय की जिला पंचायत की सीईओ सुश्री कौर के पदभार ग्रहण करने के उपरांत यह सामान्य सभा की प्रथम बैठक थी।
सीईओ ने थमाया शोकाज नोटिस
सामान्य सभा की बैठक में जल जीवन मिशन के विभाग प्रमुख, मत्स्य पालन विभाग के सहायक संचालक, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, सहायक पंजीयक सहकारिता एवं अधीक्षक भू अभिलेख की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
श्री गोटिया ने जताया आभार
जिला पंचायत के दो बार के सदस्य अजय गौंटिया ने सदस्यों के प्रस्ताव संवेदनशीलता के साथ सुनने एवं तत्परतापूर्वक कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त करने पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री कौर के प्रति खुशी जाहिर करते हुए आभार जताया।
इनकी रही मौजूदगी
सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमति सुनीता मेहरा सहित अजय गौंटिया, पंडित प्रदीप त्रिपाठी, प्रेमलाल केवट, श्रीमती कविता पंकज राय, माला मौसी, प्रिया सिंह, संगीता देवी पटेल जिला पंचायत सदस्यों के साथ जनपद पंचायत बहोरीबंद के अध्यक्ष लालकमल बंसल की सहित जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, परियोजना अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी विजय लक्ष्मी मरावी, मीडिया प्रभारी योगेंद्र कुमार असाटी एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारियों की मौजूदगी रही।








