80 वर्षीय मां के अचानक लापता हो जाने से घबरा गया था परिवार, रंगनाथ नगर पुलिस ने दिखाई तत्परता, वृद्ध मां को तलाश कर पहुंचाया परिवार के पास

80 वर्षीय मां के अचानक लापता हो जाने से घबरा गया था परिवार, रंगनाथ नगर पुलिस ने दिखाई तत्परता, वृद्ध मां को तलाश कर पहुंचाया परिवार के पास

Oplus_131072

कटनी। 80 वर्षीय बुजुर्ग मां के अचानक गायब हो जाने के बाद पूरा परिवार परेशान हो उठा। घटना की जानकारी उन्होंने तुरंत रंगनाथ पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए रंगनाथ नगर थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाई और टीम की मदद से तत्काल वृद्ध मां को ढूंढ कर सुरक्षित उसके परिवार वालों के सुपुर्द किया।

घटनाक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि गत 28 मई 25 को रात 11 बजे अरूण विश्वकर्मा पिता स्व मोतीलाल उम्र 37 वर्ष निवासी कावसजी वार्ड  ने थाने आकर सूचना दी कि उसकी 80 वर्ष की मां जानकी बाई जिनका स्वास्थ खराब रहता है, रात 10 बजे से घर पर नही है। सभी जगह तलाश कर लिया, लेकिन पता नही चला। जोकि अपने साथ मोबाईल ले गई है। जिससे कोई संपर्क नही हो रहा है। मामले की गंभीरता को लेते हुये थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन नामदेव ने घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक कटनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी को दी।  वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर के द्वारा तुरंत ही टीम को शहर के विभिन्न स्थानो, थाना क्षेत्र, स्टेशन, मंदिरो में तलाश किया गया एंव स्थानीय लोगो से पूछताछ की गई। सायबर सेल की मदद से महिला की तलाश की गई। कड़ी मशक्कतो के बाद 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को मुड़वारा रेल्वे ट्रेक के पास से लाकर सुरक्षित उसके पुत्र के सुपुर्द किया गया। बुजुर्ग मां को सुरक्षित पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली। परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की। कार्रवाई में उप निरी. नवीन नामदेव, सउनि बहादुर सिंह, प्र.आर. चंद्रिका शुक्ला, प्र.आर. रामपाल बागरी, म.आर. रूचिका अग्रहरि, एनआरएस गीता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला