दो पिकप और स्कार्पियों से जा रही थी गांजे की खेप, बड़वारा पुलिस ने दबोचा, आधा दर्जन गांजा तस्करों से 133 किलो से अधिक गांजा और वाहन जब्त

Oplus_16908288

दो पिकप और स्कार्पियों से जा रही थी गांजे की खेप, बड़वारा पुलिस ने दबोचा, आधा दर्जन गांजा तस्करों से 133 किलो से अधिक गांजा और वाहन जब्त

कटनी। चार पहिया वाहनों में गांजे की खेप लेकर जा रहे आधा दर्जन तस्करों को बड़वारा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गांजा तस्करी के इस मामले में बड़वारा पुलिस ने तीन वाहन और 133 किलो से अधिक अवैध रूप से ले जाया जा रहा गांजा जप्त किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के व्दारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो के विरूद्ध बड़वारा पुलिस के द्वारा आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए बड़वारा थाना प्रभारी केके पटेल ने बताया की 18 जनवरी 2026 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम मिडरा के जंगल में दो पिकप वाहन एवं एक स्कार्पियों संदिग्घ परिस्थितियों में देखे गए। स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर वाहनों को पकड़ा गया।
इन्हें किया गिरफ्तार
इस दौरान वाहन के साथ मिले मिशन चौक थाना कोतवाली जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ निवासी 19 वर्षीय प्रिस केशनी पिता अनिल प्रसाद केसनी, ग्राम कोचस थाना कोचस जिला रोहतास बिहार निवासी 24 वर्षीय धनजी कुमार सोनी पिता सुनील सेठ, ग्राम आरा थाना राजपुर जिला बलरामपुर (छ.ग.) निवासी 23 वर्षीय संजय दास पिता मोहरदास, ग्राम खिरहनी थाना बरही जिला कटनी निवासी 40 वर्षीय रेडम पारधी पिता जाहिर पारधी, मिशन चौक थाना कोतवाली जिला सरगुजा (छ.ग.) निवासी 28 वर्षीय राजन सोनी पिता राजेंद्र सेठ एवं मिशन चौक थाना कोतवाली जिला सरगुजा (छ.ग.) निवासी 20 वर्षीय राहुल सोनी पिता राजू सोनी को पकड़ा गया।
गाड़ियों में भरी थी गांजे की बोरियां
इनके पास मौजूद वाहन क्र. BR-24 GC-5729, UP-64 BT-3360 एवं स्कार्पियो वाहन क्र. CG-15 EJ-0814 की तलाशी लेने पर तीनो वाहनो में गांजे से भरी बोरियां पाई गई। वाहनों से बरामद हुई बोरियों में कुल 133.93 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। गांजा और वाहनों सहित कुल 50 लाख रुपये का माल जप्त किया गया। उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
इनकी रही अहम भूमिका
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि.कृष्ण कुमार पटेल, उनि प्रदीप कुमार जाटव, सउनि रघुवीर सिंह, सउनि रामनाथ साकेत, सउनि विक्रम सिंह , प्रधान आरक्षक पवनराज, आरक्षक सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक गौरीशंकर राजपूत, आरक्षक शिवप्रकाश तिवारी एवं आरक्षक बृजलाल प्रजापति की विशेष भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟दरिंदे🌟 खेत की तकवारी कर रही आदिवासी महिला बाल बाल बची, अकेले देख घुस गए थे चार बदमाश, महिला की चीख से मची खलबली, भागे दरिंदे, नहीं तो होती शर्मनाक घटना, स्लीमनाबाद हाईवे पर गत रात्रि की घटना…

🌟क्रिकेट गैंबलिंग🌟 माधव नगर के नामी एक दर्जन क्रिकेट बुकियों की ईओडब्ल्यू एवं आयकर से होगी शिकायत, अवैध कमाई एवं संपत्ति की जांच बनेगा प्रमुख मुद्दा, ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा व्यापार की कमर तोड़ने के प्रयास…