नव नियुक्त त्यौहार कमेटी अध्यक्ष की हुई नियुक्ति, ईद मिलादुनबी की तैयारियों को लेकर तय हुई रूपरेखा

नव नियुक्त त्यौहार कमेटी अध्यक्ष की हुई नियुक्ति, ईद मिलादुनबी की तैयारियों को लेकर तय हुई रूपरेखा

कटनी। गत 31 अगस्त को बैंड हाल नगर निगम के सामने गली में मुस्लिम समाज की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हाजी अब्दुल कादिर मुन्‍ना भाई जिला वक्फ कमेटी अध्यक्ष, गुलाम ख्याजा नियाजी अध्यक्ष हज कमेटी एवं मुहम्मद सकील राष्ट्रीय कार्यकारीनी अध्यक्ष आल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के सदरात में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जनाब अहमद कुरैशी को आल इंडिया मुस्लिम कमेटी का नियुक्ति पत्र दिया गया एवं आगामी 5 सितम्बर को होने वाले ईद मिलादुनबी की तैयारी एवं होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा मुस्लिम समाज द्वारा तय की गयी। उक्त कार्यक्रम में समाज के सभी वर्ग के लोग एवं बुजुर्ग नौजवान सभी शामिल हुए सभी ने एकमत होकर आगामी जुलूस ईद मिलादुनबी में होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता का जिम्मा जनाब अहमद कुरैशी एवं उनकी टीम को सौंपा। आगामी जुलूस ईद मिलादुनबी के होने वाले कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी प्रतिनिधि समाज सेवी और आम जन सभी ने भागीदारी ली और एकमत होकर 5 सितम्बर को होने वाले कार्यक्रम अहमद कुरैशी को एकमत होकर जिम्मा देने का कार्य किया। जिसमें सुबह 8 बजे का जुलूस चौक से एवं दोपहर 3 बजे पैदल जुलूस जो कि मिजान चौराहा घंटाघर चौक होते हुए अंजुम स्कूल जुलूस, उक्त कार्यक्रम का संचालन इमरान फरीदा (अधिवक्ता) ने किया। कार्यक्रम में गुलाम अदेब साहब, हाजी नुरुलहक साहब, मुहम्मद गनी अन्जुर भाई, काजी वसीम साहब, जनाब आदिल खान, मो. सिराजुहिल नाज, गुलाम जाफर साहब, सवलेन सर, गुलाम फरेस, अरसद, मुहसिन खान, इमरान, आदिल, मोहन, इक्तलाब, सोहेल, औसद, इफ्तकार, सय्यद सकील, नौसाद इत्यादि मुस्लिम समाज के सभी लोग शामिल थे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post