बका लहराकर आतंक मचाते आरोपी को बिलहरी पुलिस ने दबोचा, हथियार दिखा कर लोगों को डराते धमकाते पकड़ा गया आरोपी

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आपराधिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहेरिया, नगर
पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा व थाना प्रभारी कुठला राजेंद्र मिश्रा
के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय के नेतृत्व में बिलहरी पुलिस टीम ने गत 26 फरवरी 25 को भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को लोहे के धारदार बका सहित गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी कैमुरी से घुघरा रोड नहर की पुलिया के पास बका लहराकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम इमरान खान पिता रशीद खान उम्र 30 साल निवासी घुघरा भटिया टोला थाना कुठला जिला कटनी का बताया। लोहे का धारदार बका आरोपी के कब्जे से मौके पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुठला राजेंद्र मिश्रा, चौकी प्रभारी बिलहरी सुयश पाण्डेय, प्र आर. संतोष प्रजापति, आर लव उपाध्याय, आर संदीप, आर दिलकेश्वर, आर सौरभ जैन, सैनिक धर्मेंद्र त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा।