?ट्रक का तांडव? जब बीच शहर बिना ड्राइवर के दौड़ा ट्रक, दो पुलिस कर्मी घायल, कई गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त, ट्रक चालक कूद कर भागा

?ट्रक का तांडव?

जब बीच शहर बिना ड्राइवर के दौड़ा ट्रक, दो पुलिस कर्मी घायल, कई गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त, ट्रक चालक कूद कर भागा

Oplus_131072

कटनी। मंगलवार दोपहर चांडक चौक में उस समय अफरा तफरी और चीख पुकार मच गई जब बिना ड्राइवर के ही एक ट्रक पीछे की तरफ भागने लगा। बिना ड्राइवर के भागते हुए ट्रक ने चांडक चौक में खड़ी कई दो पहिया और चार पहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और वहां ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस जवान को टक्कर मारकर घायल कर दिया। चांडक चौक में कहर बरपाने के पहले ही पन्ना तिराहे में ट्रक चालक ने नो एंट्री में घुसते समय रोकने का प्रयास कर रहे एक यातायात कर्मी को टक्कर मार कर घायल कर दिया था। बाद में बचकर भागने के प्रयास में उसने चांडक चौक में भी तांडव मचाया। घटना के बाद चांडक चौक में खलबली का वातावरण निर्मित हो गया। घटना की जानकारी लगते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया सहित कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा, यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे दलबल के साथ पहुंच गए और घायल आरक्षकों को अस्पताल भिजवाते हुए ट्रक को जप्त कर लिया। बताया जाता है कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए कुछ देर बाद ही नशे में चूर ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

यह थी घटना

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि ट्रक क्रमांक यूपी 25 डीटी 27 29 मंगलवार की दोपहर लगभग 3 बजे नो एंट्री के दौरान शहर में घुसने का प्रयास कर रहा था। ट्रक में सॉफ्ट ड्रिंक लोड थी और ट्रक चालक मना करने के बावजूद शहर के अंदर प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था। सर्वप्रथम पन्ना तिराहे के पास नो एंट्री में घुसने का प्रयास करते हुए ट्रक चालक ने वहां पर तैनात आरक्षक सुरेंद्र निगम को टक्कर मारकर घायल कर दिया और तेज रफ्तार से शहर की ओर बढ़ गया। किसी तरह ट्रक चांडक चौक पहुंचा और वहां पर जब ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो ड्यूटी में तैनात यातायात आरक्षक रत्नेश दुबे को ट्रक चालक धक्का मारते हुए फिर तेजी से आगे बढ़ गया। ब्रिज के ऊपर कुछ दूर चढ़ने के बाद ट्रक चालक ट्रक को चालू हालत में छोड़कर कूद गया और भाग खड़ा हुआ।

Oplus_131072

 

जब बिना ड्राइवर दौड़ा ट्रक

ट्रक चालक के चालू हालत में ट्रक छोड़कर भागने के बाद ट्रक पीछे की तरफ तेजी से लुढ़कने लगा और लुढ़कते हुए चांडक चौक में खड़ी कई गाड़ियों में टक्कर मारते हुए ट्रक दौड़ता रहा। बिना चालक के ट्रक को दौड़ता देख ड्यूटी में तैनात यातायात आरक्षक हृदेश कुशवाहा ने बड़ी ही समझदारी से ट्रक में चढ़कर ब्रेक लगाया और किसी तरह ट्रक को रोक लिया। घटना के बाद वहां खलबली का वातावरण निर्मित हो गया। पुलिस के मुताबिक ट्रक छोड़कर भागे चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। चालक बेहद नशे की हालत में था। दोनों घायल आरक्षकों को शासकीय जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित