प्रकरणों के निराकरण में बरतें गंभीरता, सीएम हेल्पलाइन सहित कार्यों की समीक्षा करते हुए टीएल बैठक में बोले कलेक्टर

प्रकरणों के निराकरण में बरतें गंभीरता, सीएम हेल्पलाइन सहित कार्यों की समीक्षा करते हुए टीएल बैठक में बोले कलेक्टर

Oplus_131072

कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में सोमवार को नवीन सभाकक्ष में आयोजित समय – सीमा की बैठक में लंबित पत्रों, जनसुनवाई और लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों के निराकरण और विभागीय कार्यो, शासकीय योजनाओं सहित सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा कर अधिकारियों को इनके त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रकरणों के निराकरण के प्रति संवेदनशील और जवाबदेह बनें।  बैठक के दौरान जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत मौजूद रहे।

आयुष्मान कार्ड में लाएं गति

कलेक्टर श्री यादव ने बैठक मे जिले के 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग के बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड की धीमी गति और लचर कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करनें के निर्देश देते हुए सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों को इस कार्य में गति लाने की हिदायत दी।

बिगड़े हेंडपंपों को सुधारें

कलेक्टर श्री यादव नें ग्रीष्म ऋतु के प्रारंभ के मद्देनजर बिगड़े और खराब पड़े हेंडपंपों को सूचीबद्ध कर अभियान चलाकर इनका सुधार कार्य कराये जानें के निर्देश कार्यपालन यंत्री पीएचई के.एस.डामोर को देते हुए जिला एवं उपखंड स्तर पर स्थापित किये गए कंट्रोल रूम में नागरिकों की पेयजल से संबंधित प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से निराकरण करनें के निर्देश दिए।

इन्हे मिला नोटिस

कलेक्टर श्री यादव नें बड़वारा में आयोजित जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण में रूचि नहीं लेने वाले जनपद पंचायत बड़वारा के सीईओ, अधीक्षक भू- अभिलेख, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, डीईओ, मध्यप्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र और सीएमएचओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। वहीं सीईओ बड़वारा द्वारा कार्यो में बरती जा रही लापरवाही के लिए विभागीय जांच संस्थित करनें के भी निर्देश कलेक्टर श्री यादव ने दिए।

कलेक्टर ने मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल के उपायुक्त की समय-सीमा बैठक में अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त के विरूद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव प्रेषित करनें के निर्देश दिए। वहीं मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत लगाए गए कैंपों के दौरान वाहन लाईसेंस के प्रकरणों में समुचित कार्यवाही नहीं करनें पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने शासकीय कन्या महाविद्यालय में वाहन लर्निंग लाइसेंस शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए।

राजस्व एवं उपार्जन की समीक्षा

कलेक्टर ने नामांतरण बंटवारे से संबंधित राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण , पीएम किसान, ई-केवायसी, फार्मर आईडी रजिस्ट्री के निराकृत प्रकरणों की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी से संबंधित समुचित व्यवस्था के भी निर्देश दिए।

वेतन रोकने के निर्देश

कलेक्टर श्री यादव ने उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक एवं परियोजना अधिकारी संत कुमार त्रिपाठी सहित योजना क्रियान्वयन से संबंधित समूचे स्टाफ के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उद्यानिकी विभाग द्वारा फसल गिरदावरी फल, सब्जी, मसाले और औषधीय पौधों की खेती आदि कार्य हेतु कृषकों को प्रोत्साहित और उचित मार्गदर्शन नहीं दिये जाने और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रकरणों मे कृषकों को क्षतिपूर्ति राशि दिलानें के मामले में प्रभावी एवं कारगर पहल नहीं किये जाने पर कलेक्टर ने गहन नाराजगी व्यक्त की।

इस दौरान सभी एस.डी.एम, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जिला खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित, जिला पंजीयक पंकज कोरी, सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा सहित सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं विभागीय कार्याे में रूचि नहीं लेना पांच पटवारियों को पड़ा महंगा, चार पटवारी हुए निलंबित, एक पटवारी को किया कार्यालय में संलग्न, कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम कटनी ने की कार्यवाही, पढ़े किन पर हुई कार्रवाई

🌟छिन गई कुर्सी🌟 रीठी जनपद अध्यक्ष की गई कुर्सी, अविश्वास प्रस्ताव हुआ सफल, 15 में से 13 वोट जनपद अध्यक्ष के पड़े खिलाफ, केवल अपना वोट हासिल कर सके अर्पित, अध्यक्ष के पक्ष में नहीं आए कोई दिग्गज नेता

🌟रहम करो सरकार🌟 अपनी ही सरकार में लुढ़कते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे बहोरीबंद जनपद अध्यक्ष, सीईओ पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, कलेक्टर से मिलने करते रहे मिन्नत, बैरंग लौटे अध्यक्ष, बोले नहीं हुई सुनवाई तो कर लूंगा आत्महत्या