कटनी नगर निगम द्वारा की गई होली पर्व की विशेष तैयारियाँ, निगमायुक्त के निर्देशन पर अतिरिक्त पानी सप्लाई, फायर वाहन एवं कर्मचारी किए गए नियुक्त

कटनी नगर निगम द्वारा की गई होली पर्व की विशेष तैयारियाँ, निगमायुक्त के निर्देशन पर अतिरिक्त पानी सप्लाई, फायर वाहन एवं कर्मचारी किए गए नियुक्त

Oplus_131072

कटनी। होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए  कटनी नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे के निर्देशन में नगर निगम द्वारा सुरक्षा, पानी, साफ-सफाई जैसे विभिन्न व्यवस्थाएँ की गई हैं।

होली में पानी की विशेष व्यवस्था हेतु विगत वर्षों की भाँति दिनांक 14 एवं 15 मार्च को अतिरिक्त जलापूर्ति की जावेगी ,जिसमें सिविल लाइन टंकी एवं नलकूपों से संबंधित क्षेत्रों में दोपहर 1.30 बजे अतिरिक्त जलापूर्ति की जावेगी, साथ ही नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों में टैंकर के माध्यम से नागरिकों को जल उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की जावेगी जिससे नागरिकों को पानी की कमी न हो। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से आगजनी की दुर्घटनाओं से जान माल के खतरे को रोकने हेतु नगर निगम के तीन उप कार्यालय खिरहनी, माधवनगर व नगर निगम कार्यालय तीनों स्थानों में फायर वाहन की व्यवस्था भी की गईं है ताकि किसी भी प्रकार की आगज़नी की सूचना मिलने पर आग को नियंत्रित किया जा सके। इसके साथ ही शहर में विशेष साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए है। आयुक्त ने शहर में होलिका दहन से किसी भी प्रकार के रोड जर्जर होने जैसी क्षती को ध्यान में रखते हुए होलिका दहन वाले स्थानों में मिट्टी का उपयोग करने व आवश्यकता होने पर समितियों को मिट्टी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये है एवं सुरक्षा व शांतिपूर्ण होली के पर्व को संपन्न कराने हेतु 10 कर्मचारियों की टीम को नियुक्त करते हुए सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किए जाने हेतु आदेशित किया है।

आयुक्त श्री दुबे ने सभी नगर वासियों को रंगों के पर्व होली की शुभकामनाएँ देते हुए अपील की है कि नगर के सभी नागरिक व होलिका समितियाँ होलिका दहन के स्थानों में मिट्टी, रेट का उपयोग करें व सुरक्षा हेतु सतर्कता रखते हुए होलिका दहन रोड के बीच में व विद्युत पोल, तारों से दूर करें ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो और निर्विघ्न हर्षोल्लास के साथ होली का त्यौहार मनाया जा सकें,शहर के सभी नागरिकों से व्यवस्थाएँ बनाये रखने हेतु सहयोग की अपेक्षा की है।

Recent Post

🌟सहूलियत वाला पुल🌟 20 गांव के लोगों को जल्द मिलेगी 18 किलोमीटर का चक्कर लगाने से मुक्ति, जिला पंचायत उपाध्यक्ष के प्रयासों से ग्राम बिछिया से झलवारा स्टेशन मार्ग पर नहर के ऊपर जल्द होगा पुल निर्माण

नियमों की अवहेलना करने पर तीन उर्वरक विक्रेताओं का उर्वरक विक्रय प्राधिकार निरस्‍त, उर्वरक विक्रेताओं को एक माह के अंदर खाद स्‍कंधों का विक्रय करने के दिए गये निर्देश, एक माह के बाद बचे उर्वरकों को किया जाएगा राजसात