मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य, जिले के कई बीएलओ बने उत्कृष्ट प्रदर्शन की मिसाल, कर रहे बेहतर कार्य, कलेक्टर से मिल रही वाहवाही

मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य, जिले के कई बीएलओ बने उत्कृष्ट प्रदर्शन की मिसाल, कर रहे बेहतर कार्य, कलेक्टर से मिल रही वाहवाही

कटनी। कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार कटनी जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य जारी है। जिसमें जिले के बीएलओ द्वारा, घर-घर जाकर गणना पत्रक वितरित करना, भरवाकर प्राप्त करना और उसे बीएलओ एप पर अपलोड कर डिजिटलाइजेशन पूर्ण करना शामिल है। इस एसआईआर प्रक्रिया के प्रथम चरण में जिले की चारों विधानसभाओं क्रमशः मुड़वारा, विजयराघवगढ, बडवारा और बहोरीबंद क्षेत्र के कई बीएलओ ने अभूतपूर्व कार्यकुशलता का परिचय दिया है। इन, बीएलओ ने 4 नवंबर से 17 नवंबर की अवधि में ही 76 प्रतिशत तक कार्य पूर्ण कर एक मिसाल कायम किया है। इन बीएलओ की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तिवारी ने सराहना की है। कलेक्टर अपने क्षेत्रीय दौरों में भी अच्छी प्रगति वाले बीएलओ के कार्यों की प्रशंसा करते हैं।
इनमें मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 275 देवरी की बीएलओ प्रेमलता नामदेव ने 76.8 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया है। वहीं विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 162 दिघी की बीएलओ सुनीता पटेल ने 55.5प्रतिशत, मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 37 कन्हवारा की बीएलओ ने 54.1 फीसदी एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 49 मड़ई के बीएलओ चेतेंन्द्र सिंह ने 53.1 फीसदी और विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 240 कोठिया महगांव के बीएलओ ने 47.7 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य कर लिया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र बडवारा के मतदान केन्द्र क्रमांक 68 कारीबाराह के बीएलओ कमलेश सिंह टेकाम ने 45.6 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 10 महगांव के बीएलओ विजेन्द्र बासक ने 45.5 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 146 पोनी की बीएलओ मनीषा ठाकुर ने 45.4 फीसदी डिजिटाइजेशन कार्य संपादित कर लिया है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र बहोरीबंद के मतदान केन्द्र क्रमांक 173 सुनई के बीएलओ सीताराम बर्मन ने 42.9 फीसदी, मतदान केन्द्र क्रमांक 192 कजरवारा के बीएलओ कृष्ण नारायण ने 42.8 प्रतिशत तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 20 लाट पहाड़ी की बीएलओ मीना ने 42 फीसदी डिजिटाइजेशन कार्य कर लिया है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟ये तो हद है🌟 माननीय हाईकोर्ट के आदेश को भी नहीं मानता कटनी का राजस्व अमला, 60 दिन की मियाद साढ़े 10 महीने पहले हो गई खत्म पर आज तक नहीं हुआ निपटारा, हाई कोर्ट ने कटनी एसडीएम के आदेश पर की थी तल्ख टिप्पणी, एसडीएम के चार पंक्ति वाले आदेश पर हाई कोर्ट भी हैरान

🌟बड़ी खबर🌟 कटनी के डॉक्टर वीडियो कॉल के जरिए हुए सायबर अरेस्ट, दिल्ली बम विस्फोट में उनके नाम की सिम के उपयोग की जानकारी देकर डराया, दहशत में डेढ़ घंटे गुजारे, लाखों की रकम से लुटते बचे, सायबर सेल में हुई शिकायत