माइक्रो बीट प्रणाली को लेकर एनकेजे थाने में एसपी श्रीरंजन ने दी स्टाफ को जानकारी, पूरे स्टाफ को जमीनी स्तर पर काम करने के दिए निर्देश

कटनी। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रारंभ की गई माइक्रोबीट प्रणाली को लेकर आज पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने थाना एनकेजे में समस्त थाना स्टाफ को प्रणाली के संबंध विस्तार से जानकारी प्रदान की।
आज 24 फरवरी 2025 को कटनी पुलिस अधीक्षक श्री रंजन के द्वारा थाना एनकेजे कटनी में पुलिस मुख्यालय की महत्वाकांक्षी योजना माइको बीट प्रणाली के बारे में समस्त स्टाफ को बारीकी से जानकारी देते हुये जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे निरीक्षक से लेकर आरक्षक स्तर के कर्मचारी की जवाबदेही के संबंध में बताया गया। इसके साथ ही एसपी श्रीरंजन के द्वारा थाना स्तर पर पदस्थ निरीक्षक से लेकर आरक्षक तक अधिक से अधिक स्टाफ को जमीनी स्तर पर उतर कर माइको बीट प्रणाली के तहत कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री रंजन द्वारा ली गई कार्यशाला में थाना प्रभारी उप.निरी. अनिल यादव, सउनि मनोज कुड़ापे, प्र.आर. प्रमोद सिंह ठाकुर, प्र.आर. आरिफ हुसैन, प्र.आर. शैलेष दमोहिया, प्र.आर. गणेश दत्त मिश्रा, प्र.आर. कोदू लाल पटेल, प्र.आर. रमेश सिंह, प्र.आर. राजेश सिंह परिहार, प्र.आर. राजेश चौधरी, आर. राजेन्द्र पटेल, आर. नरेन्द्र सिंह टेकाम व अन्य थाना स्टाफ उपस्थित रहे।