एसपी श्री रंजन ने जिले वासियों को होली पर्व की दी हार्दिक बधाई, की सुख व समृद्धि की कामना, शांती पूर्ण होली मनाने की अपील

एसपी श्री रंजन ने जिले वासियों को होली पर्व की दी हार्दिक बधाई, की सुख व समृद्धि की कामना, शांती पूर्ण होली मनाने की अपील

Oplus_131072

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने सभी जिले वासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख समृद्धि एवं वैभव की कामना की। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि होली रंगो एवं खुशियों का त्यौहार है। सामाजिक समता, सौहार्द एवं उल्लास का प्रतीक यह पर्व जिले वासियों के लिए मंगलमय हो। होली का पर्व हमें अधर्म, असत्य एवं अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लड़ने की प्रेरणा देता है।

उन्होने जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी जिलेवासी होली का पर्व सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावरण में हिल-मिलकर मनाएं। कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावना को आघात पहुंचे और कानून एवं शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post