कलेक्टर श्री यादव ने नागरिकों को दी होली की शुभकामनाएं

कलेक्टर श्री यादव ने नागरिकों को दी होली की शुभकामनाएं

Oplus_131072

कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने जिले के नागरिकों को होली की शुभकामना और बधाई देते हुए कहा है, कि आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए।

कलेक्टर श्री यादव ने इस अवसर पर सभी नागरिकों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। उन्होने होली की शुभकामना संदेश में कहा है कि होली उत्साह और उमंग का त्यौहार है। यह रंगों, खुशियों और मेेल मिलाप का भी त्यौहार है, यह दिन लोगों के बीच खुशियां बाटने का है। उन्होंने सभी लोगों से सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल होली मनाने की अपील की है।

उन्होने होली पर्व के दौरान लोक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा विभिन्न प्रबन्धों को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन को सहयोग एवं जन सहभागिता का आह्वान किया है और कहा है कि शान्ति एवं सद्भाव के साथ त्योहार मनाते हुए आपस में खुशियां बांटें।

कलेक्टर श्री यादव ने कटनी वासियों से अपील की है, कि वे होलिका दहन बिजली तारों ट्रांसफार्मर और पोल से दूर करें ताकि किसी प्रकार का कोई हादसा ना हो। तारों के नीचे होली दहन से तार पिघल सकते हैं। विद्युत लाइन को नुकसान हो सकता है और तार टूट सकते हैं। इसलिए सावधान और सतर्क रहें।

कलेक्टर श्री यादव ने कहा है, कि रंगों के इस त्यौहार पर नागरिक पर्यावरण का भी ध्यान रखें तथा हर्बल कलर का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। साथ ही शहर को साफ-सुथरा रखने का संदेश एक दूसरे को देने का आग्रह नागरिकों से किया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है, कि वे इस पावन पर्व को आपसी सद्भाव के साथ मनाएं कोई भी ऐसा कार्य नहीं करें, जिससे दूसरों को कष्ट हो, अपने भाव, भावनाओं और आचरण से पर्व की गौरवशाली परंपरा को सशक्त करें। ताकि सभी जिले वासियों के जीवन में खुशियों के रंग बिखरे और जिला विकास के सतरंगी रंगों से नई ऊंचाइयां छुए।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित