एसपी ने श्रीमद् भागवत कथा स्थल रंगनाथ नगर का किया निरीक्षण, श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क

एसपी ने श्रीमद् भागवत कथा स्थल रंगनाथ नगर का किया निरीक्षण, श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क

कटनी। रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत 31 जनवरी 2026 से प्रारंभ होने वाली सात दिवसीय विराट श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा कथा स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया एवं आयोजकों तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कथा में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, इसलिए किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक ने पार्किंग व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, मेडिकल सुविधा, आपातकालीन सेवाओं एवं सुरक्षा इंतजामों की भी विस्तार से समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि रखते हुए सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण की जाएं एवं लगातार निगरानी रखी जाए। उल्लेखनीय है कि यह सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा 31 जनवरी 2026 से 06 फरवरी 2026 तक वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश महाराज के मुखारविंद से आयोजित की जाएगी। निरीक्षण के समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, थाना प्रभारी यातायात राहुल पांडे, थाना प्रभारी रंगनाथ नगर अरुण पाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं रंगनाथ मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post