मटवारा कांड के चार आरोपियों पर एसपी ने घोषित किया नगद इनाम, घटना के बाद से ही चारों आरोपी है फरार

Oplus_16908288

मटवारा कांड के चार आरोपियों पर एसपी ने घोषित किया नगद इनाम, घटना के बाद से ही चारों आरोपी है फरार

कटनी। कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाने मे दर्ज अपराध क्र 579/25 धारा 25, 115 (2), 351(3), 3(5) बीएनएस 3 (1) ए, 3 (1) सी, 3 (1) ई, 3 (1) द,ध 3 (2) वी एससी/एसटी एक्ट के आरोपी राम बिहारी हल्दकार पिता कठोरी लाल हल्दकार उम्र 45 वर्ष, रामानुज पाण्डेय पित्ता स्व. रामकिशोर पाण्डेय उम्र 60 वर्ष 04 माह, सतीष पाण्डेय पिता नारायण पाण्डेय उम्र 34 वर्ष 03 माह एवं पवन पाण्डेय पिता शंभुज पाण्डेय उम्र 31 वर्ष सभी निवासी मटवारा थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी के ऊपर पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने नगद इनाम की घोषणा की है। घटना के बाद से उक्त आरोपी फरार हैं। उक्त फरार आरोपीयों की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास किए जाने के बाद भी आरोपीगणों का कोई पता नही चला।
इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एवं पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमांक 80-ए मे दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए घोषणा की गई है कि जो कोई व्यक्ति प्रकरण के आरोपियों के सम्बन्ध मे सार्थक सूचना प्रदान करें, जिससे आरोपी की गिरफ़्तारी की जा सके। उस व्यक्ति को नगद 10 हजार रूपये के ईनाम से पुरस्कृत किया जावेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक कटनी का होगा। फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं भविष्य में अपराध की पुनरावृत्ति रोकने हेतु इनाम राशि बढ़ाये जाने का प्रतिवेदन उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, जबलपुर को प्रेषित किया गया है। प्रकरण के आरोपियों के सम्बन्ध मे सार्थक सूचना प्रदान करने के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष, जिला-कटनी के नंबर 7587615946, 07622220412, थाना प्रभारी स्लीमनाबाद जिला कटनी के नंबर 9691919706 पर संपर्क करें।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post