ताकि त्यौहार में ना बिगड़े सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, 235 फरार वारंटी और अपराधियों की हुई घर पकड़

ताकि त्यौहार में ना बिगड़े सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, 235 फरार वारंटी और अपराधियों की हुई घर पकड़

कटनी। त्योहारों के दौरान आम जनता सुखद माहौल में पर्व का आनंद ले सके और सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की गड़बड़ी न होने पाए इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा के नेतृत्व में कटनी पुलिस के द्वारा विगत रात्रि अपराधियों की धर पकड़ का विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस की मौजूदगी देखी गई। घर पकड़ करते हुए कटनी पुलिस ने 235 फरार वारंटी और अपराधियों को दबोच लिया।
जिले में अपराधियों की नकेल कसते हुए कटनी पुलिस ने 1 एवं 2 सितंबर की दरम्यानी रात विशेष कांबिंग गस्त अभियान के दौरान 29 स्थाई वारंटी, 151 गिरफ्तार वारंटी, 12 जुंआ-सट्टा के आरोपी, 08 अन्य अपराधी, अवैध शराब विक्रेय के 17 आरोपी गिरफ्तार किए। 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले 13 चालकों पर कार्रवाई की गई। 75 से अधिक गुंडा, निगरानी बदमाश, आदतन अपराधी, जेल रिहाई को किया गया चेक किया गया। अनुविभाग के 15 थानों के थाना प्रभारियों ने 190 से अधिक पुलिस बल के साथ स्वंय क्षेत्र में जाकर कार्यवाही करते हुये थाना क्षेत्रो में फरार एवं छुपे हुये अपराधियों की धरपकड़ की। विशेष कांबिंग गस्त के दौरान अलग-अलग थानों में लूट, चोरी, मारपीट, अवैध वसूली, चाकूबाजी महिला संबंधी एवं अन्य अपराधों से जुड़े गंभीर मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों को रातभर दबिश देकर पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी थानों के आपराधिक प्रकरणों में वांछित थे, जिनकी गिरफ्तारी से संबंधित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण होगा। अभियान के दौरान पुलिस टीमों व्दारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के 75 से अधिक निगरानी बदमाशों एवं लिस्टेड गुण्डों की चेकिंग कर संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए उन्हें सख्त चेतावनियाँ दी गई।।कटनी पुलिस द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के सघन अभियान लगातार चलाए जाएंगे, जिससे गुण्डा, बदमाश, माफिया और असामाजिक तत्व जिले की शांति व्यवस्था में विघ्न न डाल सकें।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post