मटवारा कांड के आरोपियों को स्लीमनाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों पर घोषित था 10 हजार रूपये का ईनाम

मटवारा कांड के आरोपियों को स्लीमनाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों पर घोषित था 10 हजार रूपये का ईनाम

कटनी। स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम मटवारा में बीते दिनों हुए दलित युवक के साथ मारपीट एवं मूत्र विसर्जन कांड के इनामी आरोपियों को स्लिमनाबाद पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। आपको बता दें कि ग्राम मटवारा निवासी 36 वर्षीय राजकुमार पिता भजनलाल चौधरी की शिकायत पर अपराध क्रमांक 579/25 धारा 296, 115(2), 126(2), 351(3), 3(5) बी एन एस, 3(1) ए, 3(1) सी, 3(1) ई, 3(1) द, 3(1) ध 3(2) व्ही क एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया था। प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार थे। स्लीमनाबाद पुलिस द्वारा लगातार आरोपीयो की गिरफ्तारी के लिए संभाबित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी लेकिन आरोपियो का कोई पता नही चल रहा था। आरोपीयो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा 10000 रूपये के नगद इनाम की घोषणा की गयी थी। विवेचना के दौरान 27 अक्टूबर 25 को आरोपी रामानुज पाण्डेय पिता रामकिशोर पाण्डेय उम्र 60 साल, रामबिहारी पिता कठोरीलाल काछी उम्र 50 साल, सतीष पिता नारायण पाण्डेय उम्र 42 साल, पवन पिता रामानुज पाण्डेय उम्र 32 साल को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी। जिनके द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया एवं आरोपियो को माननीय न्यायालय कटनी मे पेश किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक सुदेश कुमार, उनि किशोर व्दिवेदी, काशीराम झारिया, उनि सिद्धार्थ राय, उनि रूपेंद्र राजपूत, उनि महेंद्र जायसवाल, उनि योगेश मिश्रा, सउनि जुबेर अली, सउनि मानकी धुर्बे, प्र.आर. तेज प्रकाश, विजय सिंह, अंकित दुबे, लखन पटेल, आर. मनीष पटेल, रोहित पाटकर, रजनीश तेकाम, अभिषेक सिंह, आशीष पटेल, सौरभ पटेल, सोने सिंह, योगेश पटेल, सुनीता सिंह, नेहा शर्मा, रागिनी सिकरवार, अजय साकेत, सतेंद्र राजपूत, अमित श्रीपाल सायबर सेल की अहम भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟खुल्लमखुल्ला🌟 प्रतिष्ठ उद्योगपति महेंद्र गोयनका ने केंद्रीय गृह मंत्री, मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा पत्र, वन्य जीवों के शव मामले में खुद उठाई उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग, विधायक संजय पाठक पर साधा निशाना, पढ़े पत्र के जरिए क्या बोले गोयनका…

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने युवा समाजसेवी शशांक सिंह चौहान की अनोखी पहल, फिर लगाया निशुल्क स्वस्थ शिविर, अमगांव, बखलेटा एवं नेगवा पंचायत के सात सैकड़ा लोगों ने लिया लाभ