खुले में बैठकर ले रहे थे शराब की चुस्कियां, पहुंच गई बाकल पुलिस, आधा दर्जन सुर प्रेमियों को सिखाया सबक, वाहनों की हुई जांच

खुले में बैठकर ले रहे थे शराब की चुस्कियां, पहुंच गई बाकल पुलिस, आधा दर्जन सुर प्रेमियों को सिखाया सबक, वाहनों की हुई जांच

Oplus_131072

कटनी। खुले मैदान में कुछ युवक पैग से पैग लड़ाते हुए शराब की चुस्कियां लेने में मजबूर थे, इसी बीच बाकल थाना प्रभारी प्रतीक्षा सिंह चंदेल टीम को लेकर वहां पहुंच गई। थाना प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मचारियों को अपने सामने खड़ा देख शराब का आनंद ले रहे युवकों का नशा ही उड़ गया। पुलिस ने आधा दर्जन सुर प्रेमियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।

कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए वाकल थाना प्रभारी प्रतीक्षा सिंह चंदेल ने बताया कि क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखते हुए बदमाशों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा निर्देशित किया गया है। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, स्लीमनाबाद एसडीओपी प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी क्रम में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलने पर क्रमशः शुभम पटेल पिता जागेश्वर प्रसाद पटेल उम्र 24 साल ग्राम दिनारी खमरिया थाना सिहोरा, दीपक पटेल पिता प्रेम सिंह पटेल उम्र 20 साल निवासी हथियागढ़ थाना बहोरीबंद, नीरज पटेल पिता राममिलन पटेल उम्र 29 साल निवासी दिनारी खमरिया थाना सिहोरा, रामकुमार लोधी पिता शिवदास लोधी उमर 39 साल ग्राम खमरिया थाना बाकल एवं चंद्रभान राय पिता जानकी प्रसाद राय उम्र 60 साल निवासी कूड़ा थाना बाकल के विरूद्ध 36बी आबकारी एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया एवं थाना क्षेत्र अन्तर्गत वाहन चैकिंग लगाकर यातायात के नियमो का उलंघन करने वाले 8 वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही की गई। साथ ही 15 वाहन चालको को यातायात नियमो का पालन करते हुए वाहन चलाने के समझाईस दी गई।

कार्रवाई में थाना प्रभारी उप.निरी. प्रतीक्षा सिंह चंदेल, कार्य. उनि बीएल ठाकुर , सउनि विजेन्द्र तिवारी, सउनि बीएम चौधरी, प्रआर अवधेश मिश्रा, प्रआर जोगेन्द्र तिवारी, प्रआर नकुल पटेल, प्रआर शिवसिंह, आर सूरलाल उईके, आर. राजभान पटेल, आर. इन्द्रभान मर्सकोले, आर. अंकित कन्नोजिया, आर.(चा) अमन पाण्डेय की विशेष भूमिका रही।

Recent Post